अनुपमा ने किया तुलसी का स्वागत, आज से लौट रहा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 29 Jul, 2025 02:41 PM

anupama welcomes tulsi new season of kyunki saas bhi kabhi bahu thi

सालों तक दिलों पर राज करने और इंडियन टेलीविजन को एक नई पहचान देने के बाद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर लौट रहा है,

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सालों तक दिलों पर राज करने और इंडियन टेलीविजन को एक नई पहचान देने के बाद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर लौट रहा है, आज रात 10:30 बजे से सिर्फ स्टार प्लस पर। ये आइकॉनिक शो, जो कभी हर घर का हिस्सा बन गया था, अब नई कहानियों, नए किरदारों और तुलसी के उन्हीं अनमोल मूल्यों के साथ वापस आ रहा है, जिन्होंने कभी पूरे परिवारों को जोड़े रखा। अपने इमोशनल कोर और परंपराओं की विरासत के साथ, क्योंकि एक बार फिर पीढ़ियों को जोड़ेगा और हर घर में एक औरत की आवाज़ की ताकत को जिंदा करेगा।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

एक प्यारे सरप्राइज में, मेकर्स ने हाल ही में एक खास प्रोमो रिलीज़ किया जिसमें अनुपमा, तुलसी से वीडियो कॉल पर जुड़ती हैं। बातचीत बहुत ही सादगी भरी थी। अनुपमा मुस्कुराते हुए कहती हैं, “वेलकम बैक टू द फैमिली तुलसी जी।” ये पल एक आइकॉनिक महिला का दूसरी आइकॉनिक महिला को सम्मान देने का था, एक खूबसूरत अपनापन और उस सफर का जश्न जो दोनों किरदारों ने टेलीविजन की दुनिया में तय किया है।

भारतीय टीवी की दो सबसे पसंदीदा किरदारों तुलसी और अनुपमा की इस खास मुलाकात ने शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। देशभर के लोग अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि तुलसी एक बार फिर उनके घर और दिल में लौटे। इस पल में पुरानी यादें, भावनाएं और खुशी सब कुछ शामिल है और यही मिलन एक नए सफर की शुरुआत करता है।

आज से हर रात 10:30 बजे देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सिर्फ़ स्टार प्लस पर।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!