70 साल के हुए अनुपम खेर: 'जन्मदिन से एक दिन पहले मां गंगा के आंचल में..गंगा घाट पर मां-भाई संग एक्टर ने की पूजा
Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Mar, 2025 12:29 PM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का आज 7 मार्च को 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से एक शाम पहले वह अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की। इसकी झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है। वीडियो में वह ह अपनी मां और भाई...
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का आज 7 मार्च को 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से एक शाम पहले वह अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की।
इसकी झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है। वीडियो में वह ह अपनी मां और भाई के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा- 'जन्मदिन से एक दिन पहले मां गंगा के आंचल में।'

काम की बात करें तो अनुपम फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगे जो इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर है। इंदिरा आईवीएफ, फर्टिलिटी क्लीनिकों की एक नेशनलवाइड चैन है।
Related Story

अगर यही बात अपनी मां या बेटी... आदर जैन के 'टाइमपास' कमेंट पर भड़कीं तारा सुतारिया की मां! एक...

पति संग महाकुंभ पहुंची सोनाली बेंद्रे, गंगा में लगाई डुबकी, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

हर हर गंगे...महाकुंभ पहुंचे अपारशक्ति खुराना, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

'द पैराडाइज' मेकर्स ने एक्टर नानी के जन्मदिन पर दिया खास प्रेजेंट, 3 मार्च को करेंगे खुलासा !

महाकुंभ भजन संध्या:सास संग कैटरीना तो बेटी राशा के साथ रवीना ने की गंगा आरती, सिर पर दुपट्टा और हाथ...

चाहत पांडे ने मां को गिफ्ट की लग्जरी कार, घुटनों पर बैठकर दी चाबी

Bollywood Top 10: Bhagyalakshmi की मायरा मिश्रा ने रचाई शादी, सासू मां संग महाकुंभ पहुंची कैटरीना

Sridevi Death Anniversary: बेटी जाह्नवी की पसंद पर मां को नहीं था यकीन, खुद चुनना चाहती थीं सही...

सामूहिक शादी में पहुंची रवीना टंडन, दुल्हन को गिफ्ट किया अपना चूड़ा, यूजर्स बोले-'सासू मां को क्या...

महाकुंभ 2025: सासू मां संग महाकुंभ पहुंची कैटरीना, स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती...