70 साल के हुए अनुपम खेर: 'जन्मदिन से एक दिन पहले मां गंगा के आंचल में..गंगा घाट पर मां-भाई संग एक्टर ने की पूजा
Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Mar, 2025 12:29 PM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का आज 7 मार्च को 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से एक शाम पहले वह अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की। इसकी झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है। वीडियो में वह ह अपनी मां और भाई...
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का आज 7 मार्च को 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से एक शाम पहले वह अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की।
इसकी झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है। वीडियो में वह ह अपनी मां और भाई के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा- 'जन्मदिन से एक दिन पहले मां गंगा के आंचल में।'

काम की बात करें तो अनुपम फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगे जो इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर है। इंदिरा आईवीएफ, फर्टिलिटी क्लीनिकों की एक नेशनलवाइड चैन है।
Related Story

एलन मस्क की मां मेय के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जैकलीन, मां के निधन के बाद पहली बार भगवान के...

प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह ! फैन ने पूछा तो बोलीं- 'गोला 3 साल का हो गया है, मैं जल्द मां बनना...

'शर्म आनी चाहिए जो मां-बेटे...निशा रावल का फूटा गुस्सा, 7 साल बेटे के एक्ट्रेस के सीने पर हाथ रखने...

72 साल के इस एक्टर ने तोड़े कमाई के सारे रिकाॅर्ड, फिल्म के लिए वसूली इतनी मोटी रकम

'उन्हें कोई होश नही था..जब सुष्मिता सेन संग इंटीमेट सीन करते वक्त बेकाबू हो गया था 25 साल बड़ा ये...

न टैलेंट, न लुक्स, वो मेरी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने आधी भी नहीं..आलिया को लेकर ये क्या कह गए...

सोहा अली खान ने मनाया मां शर्मिला की बंगाली सिनेमा में वापसी का जश्न, शेयर की 'पुरातन' से अम्मी...

बहन जाह्नवी और दिवंगत मां श्रीदेवी के कपड़े पहनती हैं खुशी कपूर, बोलीं- फैशन एक टाइमलेस है

जैसे मेरी मां पापा के साथ खड़ी रहीं, वैसे ही मेरी पत्नी..बॉबी देओल ने वाइफ तान्या को बताया अपनी...

नन्हीं राहा ने मां आलिया के लिए बनाया '7 कोर्स मील',एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर