अनंत अंबानी की साली नहीं किसी एक्ट्रेस से कम, बहन राधिका के राॅयल लुक को दी मात

Edited By Mehak, Updated: 02 Apr, 2025 05:42 PM

anant ambani s sister in law is no less than any actress

राधिका मर्चेंट और उनकी बड़ी बहन अंजलि हाल ही में एक इवेंट में साथ नजर आईं। इस इवेंट में दोनों बहनों का फैशन लुक बहुत ही खास था, जहां एक ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया तो दूसरी ने वेस्टर्न स्टाइल को चुना। राधिका मर्चेंट अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक्स के लिए...

बाॅलीवुड तड़का : राधिका मर्चेंट और उनकी बड़ी बहन अंजलि हाल ही में एक इवेंट में साथ नजर आईं। इस इवेंट में दोनों बहनों का फैशन लुक बहुत ही खास था, जहां एक ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया तो दूसरी ने वेस्टर्न स्टाइल को चुना।

PunjabKesari

राधिका मर्चेंट अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक्स के लिए जानी जाती हैं, और इस बार भी उन्होंने फैशन के मामले में किसी को निराश नहीं किया।

PunjabKesari

इस इवेंट में अंजलि ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने ब्राइट ग्रीन कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था, जो कोर्सेट लुक में था। 

PunjabKesari

इस गाउन ने अंजलि के लुक को और भी खूबसूरत बना दिया। अंजलि ने सिंपल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक कंप्लीट किया, और हल्के डायमंड ईयररिंग्स पहने थे। उनके लुक की तारीफ हर किसी ने की, और उन्होंने पैपराजी के लिए भी जमकर पोज दिए।

PunjabKesari

वहीं, राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया था। उन्होंने 35 साल पुरानी चंदेरी साड़ी पहनी थी, जो पेस्टल कलर में थी। साड़ी के साथ उन्होंने एक आर्काइव कोर्सेट और स्कार्फ भी पहना था, जो विविएन वेस्टवुड के 1990 के पोर्ट्रेट कलेक्शन से था। 

PunjabKesari

इस लुक को उन्होंने एक हैवी नेकपीस के साथ पूरा किया, जिससे वह बेहद प्यारी और स्टाइलिश लग रही थीं।  दोनों बहनों के लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!