Edited By Updated: 05 Feb, 2017 10:17 AM

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म ''ब्लैक'' जो कि 4 फरवरी 2005 को रिलीज हुई थी
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्लैक' जो कि 4 फरवरी 2005 को रिलीज हुई थी। उसे 12 साल पूरे हो चुके है। निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देश की गई ये फिल्म को कई पुरस्कार मिले। फिल्म 'ब्लैक' को 12 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने सोशल साइट ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी कई अपनी पुरानी यादें ताजा की हैं।
बता दें कि स्टार अमिताभ ने इस मौके पर फिल्म के कई पोस्टर, शूटिंग फोटोज और अवॉर्ड की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "T 2523- 12 YEARS OF "BLACK"..!! An amazing film an amazing experience..!! An amazing director Sanjay Leela Bhansali!!"।
संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 'ब्लैक' अमेरिकी राइटर हेलन केलर की जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने स्पेशली एबल्ड वूमन का रोल अदा किया था। वहीं फिल्म में अमिताभ ने रानी के टीचर का रोल प्ले किया था। अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।