27 के बाॅयफ्रेंड संग इश्क फर्माती दिखी 49 की अलिसन हैमंड, लंदन की सड़क के बीचो बीच Kiss करते की तस्वीरें वायरल

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 08:57 PM

alison hammond romantic pictures with her boyfriend david

ब्रिटिश टेलीविजन प्रस्तोता और एक्ट्रेस अलिसन हैमंड को शनिवार को बाॅयफ्रेंड डेविड के साथ लंदन की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान 49 की हसीना का 27 साल के बाॅयफ्रेंड संग रोमांटिक अंदाज देखने को मिला।

लंदन:  ब्रिटिश टेलीविजन प्रस्तोता और एक्ट्रेस अलिसन हैमंड को शनिवार को बाॅयफ्रेंड डेविड के साथ लंदन की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान 49 की हसीना का 27 साल के बाॅयफ्रेंड संग रोमांटिक अंदाज देखने को मिला।

PunjabKesari

सामने आई इन रोमांटिक तस्वीरों ने कपल के ब्रेकअप की खबरों को खारिज कर दिया है। शॉप्स की ओर प्रेमपूर्वक टहलते हुए, दोनों एक-दूसरे से अपनी नजरें हटाने में नाकाम रहे। उनके बीच की नज़दीकी ने उनकी रोमांटिक जोड़ी की पुष्टि की।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो अलिसन हैमंड ने ठंडी हवा से बचने के लिए एक लंबी हरी पैडेड ट्रेंच कोट पहना है जिसे उन्होंने नेवी स्पोर्ट्स लेगिंग्स और ट्रेनर्स के साथ पेयर किया । 

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक को एक स्टाइलिश गुलाबी बेरेट और मैचिंग एविएटर सनग्लासेस से कंप्लीट किया। इसके साथ ही अपने जरूरी सामान रखने के लिए काले रंग का क्रॉसबॉडी बैग भी लिया।

PunjabKesari

इस खास आउटिंग के दौरान अलिसन ने मेकअप के बिना अपना चेहरा दिखाया जिससे उनकी प्राकृतिक सुंदरता और भी उभरकर सामने आई। वहीं डेविड ने आरामदायक लुक अपनाया जिसमें उन्होंने एक तन रंग का ट्रैकसूट पहना था जिसे उन्होंने ग्रे और काले हाउंड्सटूथ स्कार्फ और एक फैशनेबल लेदर जैकेट के साथ पेयर किया। कपल इन तस्वीरों में पूरी तरह से खुश नजर आ रहा था। 
एक पल के लिए दोनों रुके और एक प्यारी सी किस शेयर की, जिसमें अलिसन ने अपने प्रेमी के पास झुकते हुए अपनी बाहें उसके चारों ओर लपेट लीं। डेविड जो अलिसन से 22 साल छोटे हैं के साथ यह प्यारी और रोमांटिक तस्वीरें कपल के मजबूर रिलेशनशिप को दिखा रहा है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!