Alia Bhatt 15 साल बाद नन्ही राहा को देंगी ये सरप्राइज गिफ्ट, पॉडकास्ट में किया खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 07 Mar, 2025 01:35 PM

alia bhatt will give this surprise gift to little raha after 15 years

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कपूर के लिए एक खास फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन सभी तस्वीरों को हटा दिया था, जिनमें उनकी बेटी का चेहरा दिख रहा था। अब आलिया ने राहा के बचपन के खास पलों को संजोने के लिए एक...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कपूर के लिए एक खास फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन सभी तस्वीरों को हटा दिया था, जिनमें उनकी बेटी का चेहरा दिख रहा था। अब आलिया ने राहा के बचपन के खास पलों को संजोने के लिए एक वर्चुअल मेमोरी बुक बनाने का फैसला किया है। यह कोई फिजिकल बुक नहीं होगी, बल्कि डिजिटल फॉर्मेट में होगी, जिसमें राहा के महत्वपूर्ण लम्हों को रिकॉर्ड किया जाएगा।

पॉडकास्ट में किया खुलासा

आलिया भट्ट ने इस बारे में खुलासा हाल ही में जय शेट्टी के पॉडकास्ट में किया। उन्होंने कहा, 'मैं राहा को ईमेल भेजती हूं, ये मैं तब से कर रही हूं जब से वह पैदा हुई है। इसमें उसकी तस्वीरें, वीडियो, फीलिंग्स, सोच और जो भी हुआ, सब कुछ शामिल है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है। यह एक डिजिटल मेमोरी बुक है, जो जिंदगी के खास लम्हों को संजोने का तरीका है।'

PunjabKesari

आलिया ने यह भी बताया कि उनके पास फिजिकल मेमोरी बुक बनाने की उतनी एनर्जी नहीं है, इसीलिए उन्होंने डिजिटल तरीके से इसे संजोने का निर्णय लिया है।

राहा को 15 साल की उम्र में मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट

आलिया ने आगे कहा, 'यह बहुत आसान और अच्छा तरीका है। शायद जब राहा 15 साल की हो जाएगी, तो मैं उसे इस बुक को गिफ्ट करूंगी। मैं उससे कहूंगी कि ये वो सभी यादें हैं, जो हमने तुम्हारे लिए इतने सालों में इकठ्ठा की हैं। अब तुम बड़े हो गए हो, इन्हें समझो और आगे बढ़ो।' इस बुक में राहा के माता-पिता रणबीर कपूर, दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची की सारी यादें भी शामिल होंगी।

PunjabKesari

आलिया भट्ट ने माता-पिता के बारे में दिया अहम बयान

आलिया ने यह भी कहा, 'मुझे पता है कि मैं परफेक्ट पैरेंट नहीं हो सकती, लेकिन मुझे हमेशा राहा के साथ मौजूद रहना होगा। मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि उसे यह महसूस हो कि वह क्या महसूस कर रही है। कुछ अच्छे मूल्यों और व्यवहार पर ध्यान देना होगा, लेकिन साथ ही उसे अपनी जिंदगी जीने का भी मौका देना होगा।'

PunjabKesari

राहा का जन्म और खास पलों का खुलासा

गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी के बाद कुछ महीनों में ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। फिर 6 नवंबर, 2022 को आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था। राहा के जन्म के बाद दोनों ने करीब डेढ़ साल तक अपनी बेटी की तस्वीरें पब्लिकली नहीं शेयर की थीं। हालांकि, दिसंबर 2023 में उन्होंने राहा का चेहरा पहली बार सोशल मीडिया पर दिखाया था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!