Edited By Mehak, Updated: 07 Mar, 2025 01:35 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कपूर के लिए एक खास फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन सभी तस्वीरों को हटा दिया था, जिनमें उनकी बेटी का चेहरा दिख रहा था। अब आलिया ने राहा के बचपन के खास पलों को संजोने के लिए एक...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कपूर के लिए एक खास फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन सभी तस्वीरों को हटा दिया था, जिनमें उनकी बेटी का चेहरा दिख रहा था। अब आलिया ने राहा के बचपन के खास पलों को संजोने के लिए एक वर्चुअल मेमोरी बुक बनाने का फैसला किया है। यह कोई फिजिकल बुक नहीं होगी, बल्कि डिजिटल फॉर्मेट में होगी, जिसमें राहा के महत्वपूर्ण लम्हों को रिकॉर्ड किया जाएगा।
पॉडकास्ट में किया खुलासा
आलिया भट्ट ने इस बारे में खुलासा हाल ही में जय शेट्टी के पॉडकास्ट में किया। उन्होंने कहा, 'मैं राहा को ईमेल भेजती हूं, ये मैं तब से कर रही हूं जब से वह पैदा हुई है। इसमें उसकी तस्वीरें, वीडियो, फीलिंग्स, सोच और जो भी हुआ, सब कुछ शामिल है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है। यह एक डिजिटल मेमोरी बुक है, जो जिंदगी के खास लम्हों को संजोने का तरीका है।'
आलिया ने यह भी बताया कि उनके पास फिजिकल मेमोरी बुक बनाने की उतनी एनर्जी नहीं है, इसीलिए उन्होंने डिजिटल तरीके से इसे संजोने का निर्णय लिया है।
राहा को 15 साल की उम्र में मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट
आलिया ने आगे कहा, 'यह बहुत आसान और अच्छा तरीका है। शायद जब राहा 15 साल की हो जाएगी, तो मैं उसे इस बुक को गिफ्ट करूंगी। मैं उससे कहूंगी कि ये वो सभी यादें हैं, जो हमने तुम्हारे लिए इतने सालों में इकठ्ठा की हैं। अब तुम बड़े हो गए हो, इन्हें समझो और आगे बढ़ो।' इस बुक में राहा के माता-पिता रणबीर कपूर, दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची की सारी यादें भी शामिल होंगी।

आलिया भट्ट ने माता-पिता के बारे में दिया अहम बयान
आलिया ने यह भी कहा, 'मुझे पता है कि मैं परफेक्ट पैरेंट नहीं हो सकती, लेकिन मुझे हमेशा राहा के साथ मौजूद रहना होगा। मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि उसे यह महसूस हो कि वह क्या महसूस कर रही है। कुछ अच्छे मूल्यों और व्यवहार पर ध्यान देना होगा, लेकिन साथ ही उसे अपनी जिंदगी जीने का भी मौका देना होगा।'

राहा का जन्म और खास पलों का खुलासा
गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी के बाद कुछ महीनों में ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। फिर 6 नवंबर, 2022 को आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था। राहा के जन्म के बाद दोनों ने करीब डेढ़ साल तक अपनी बेटी की तस्वीरें पब्लिकली नहीं शेयर की थीं। हालांकि, दिसंबर 2023 में उन्होंने राहा का चेहरा पहली बार सोशल मीडिया पर दिखाया था।