डबल सेलिब्रेशन:Love & War की कास्ट संग संजय लीला भंसाली का बर्थडे सेलिब्रेशन, विक्की कौशल ने केक काट मनाया 'छावा' की सक्सेस का जश्न

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Feb, 2025 02:57 PM

love and war ranbir alia vickycelebrate sanjay leela bhansali birthday

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने 24 फरवरी को अपना बर्थड सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन में लव एंड वॉर की कास्ट यानि विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए। संजय लीला भंसाली के बर्थडे के साथ-साथ क्की कौशल ने केक काट छावा की सक्सेस का जश्न...

मुंबई: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने 24 फरवरी को अपना बर्थड सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन में लव एंड वॉर की कास्ट यानि  विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए। संजय लीला भंसाली के बर्थडे के साथ-साथ  क्की कौशल ने केक काट छावा की सक्सेस का जश्न मनाया। अब आलिया ने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।

PunjabKesari

फोटोज में आलिया, रणबीर, संजय लीला भंसाली और विक्की कौशल पोज देते दिख रहे हैं। सभी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए। विक्की कौशल को केक काटते हुए देखा जा सकता है।

PunjabKesari

और ये भी पढ़े

    आलिया ने पोस्ट कर लिखा-'नाइट शूट से एक छोटा से ब्रेक हमारे डायरेक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए। हैप्पी बर्थडे मैजिशियन सर और हैप्पी 3 साल हमारी गंगू को। आखिर में विक्की कौशल को बॉक्स ऑफिस पर छावा के तूफान के लिए खूब सारी बधाई। चलो अभी पार्टी खत्म...शूट पर वापस चलते हैं।' बता दें कि लव एंड वार की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    काम की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 11 दिन में 345 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं। आलिया की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म जिगरा में देखा गया था।वहीं रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल में देखा गया था जो  ब्लॉकबस्टर हिट हो गई थी। 

     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!