फोटो लेने आए पैपराजी का उतरा चप्पल तो खुद उठाकर पहनाने पहुंची आलिया भट्ट, वीडियो देख फैंस बोले- 'दिल पिघल गया'

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2023 11:55 AM

alia bhatt picks up paparazzi chappal and gave it to him fans impressed

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का हर अंदाज जुदा होता है। फिल्म एक्टिंग हो, लुक हो या लोगों के साथ डील करने का अंदाज..वो अपने फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। अब हाल ही में जब आलिया को मां संग डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, तो वह जिस तरह पैपराजी के...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट का हर अंदाज जुदा होता है। फिल्म एक्टिंग हो, लुक हो या लोगों के साथ डील करने का अंदाज..वो अपने फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। अब हाल ही में जब आलिया को मां संग डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, तो वह जिस तरह पैपराजी के साथ पेश आई, उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया। आलिया के इस अंदाज के लिए फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, जब बीती रात आलिया भट्ट मां सोनी राजदार के साथ डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई तो पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए पीछे आ गए। इन्ही में से एक का जल्दीबाजी में चप्पल उतर गया। पैपराजी के चप्पल पर जब आलिया की नजर पड़ती है तो वो पूछती है कि ये किसका है और उसे अपना हाथ से उठाकर पैपराजी के आगे रख देती हैं। ऐसे में कैमरामैन उनसे कहते छोड़ दीजिए बाद में पहन लेंगे।

 

 

PunjabKesari


वहीं, आलिया का ये वीडियो देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो मिनटों सैकेंडों में सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!