दूल्हे राजा ने  खुद की बारात में किया ताबड़तोड़ डांस, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 May, 2025 03:59 PM

groom nonstop hilarious dance in his own baraat

शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं भारत में तो शादियों का अपना अलग ही मजा है. गर्मी और सर्दी दो सीजन में देश में शादियां होती है और वेडिंग सीजन किसी त्योहार से कम नहीं होते हैं। सोशल मीडिया पर भी हल्दी-मेहंदी से संगीत सेरेमनी और फिर...

मुंबई : शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं भारत में तो शादियों का अपना अलग ही मजा है. गर्मी और सर्दी दो सीजन में देश में शादियां होती है और वेडिंग सीजन किसी त्योहार से कम नहीं होते हैं। सोशल मीडिया पर भी हल्दी-मेहंदी से संगीत सेरेमनी और फिर रिश्तेदार-यार-दोस्तों से भरी बारात का नजारा देखने को मिलता है। दूल्हा बग्गी पर राजा की तरह बैठा होता है और उसके बाराती जमकर जश्न मनाते हैं. यह बहुत कम देखा जाता है कि दूल्हा अपनी ही बारात में नाचता हो। बारात में दूल्हे को एक सिंसियर इंसान की तरह दिखना पड़ता है, लेकिन यह क्या.. इस दूल्हे ने तो सारी हदें ही पार कर दी। भाई साहब लाइफ में दूल्हे का खुद की बारात में ऐसा डांस नहीं देखा होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alish Shadal (@alish_shadal)

लाइट से जगमगाती शाही बग्गी पर सवार इस दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है। वीडियो में देखेंगे कि कैसे यह दूल्हा अपनी ही शादी में मस्त मगन होकर नाच रहा है जबकि शादी में दूल्हे को इतना नाचने के लिए मना किया जाता है। यह मनमौजी दूल्हा पहले तो बग्गी पर ही मटकता है और फिर नीचे उतकर बारातियों के साथ नागिन डांस भी करता है। अब यह दूल्हे राजा सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!