मीटिंग के दौरान आलिया भट्ट ने PM मोदी से पूछा मजेदार सवाल, सुनकर आपको भी आ जाएगी हंसी

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2024 01:52 PM

alia bhatt asked pm modi a funny question during the meeting y

दिवंगत एक्टर और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान, कपूर फैमिली ने प्रधानमंत्री से राज कपूर फिल्म महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया, जो इस महान एक्टर की...

मुंबई. दिवंगत एक्टर और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान, कपूर फैमिली ने प्रधानमंत्री से राज कपूर फिल्म महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया, जो इस महान एक्टर की जयंती पर आयोजित किया जाएगा। पीएमओ ने इस मुलाकात का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें कपूर परिवार के सदस्य पीएम मोदी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Preview

 

मुलाकात के दौरान आलिया भट्ट ने प्रधानमंत्री मोदी से हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल पूछा, "क्या आप संगीत सुनते हैं?" इस सवाल पर पीएम मोदी ने मुस्कुराकर जवाब दिया और , "हां, मुझे गाने सुनना बहुत पसंद है। जब भी मौका मिलता है, मैं गाना सुनता हूं।" आलिया के इस सवाल पर सभी लोग हंस पड़े। 

Preview


मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने सैफ अली खान और करीना कपूर से मजाक करते हुए पूछा, "आप बच्चों (तैमूर और जेह) को नहीं लाए?" वहीं, करिश्मा कपूर ने अपने बच्चों के लिए प्रधानमंत्री का आटोग्राफ भी लिया। इस बैठक में रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, और नीतू कपूर भी शामिल थे।

Preview


बता दें, 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। राज कपूर को उनकी कालजयी फिल्मों जैसे 'आग', 'आवारा', 'बरसात', 'श्री420', और 'बाबी' के लिए याद किया जाता है। उन्हें एक महान एक्टर, निर्देशक और निर्माता के रूप में सिनेमा की दुनिया में अमिट स्थान प्राप्त है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!