Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2022 09:29 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के चाहने वाले यूं तो उन्हें हर अवतार में देखना पसंद करते हैं लेकिन जब वह खासकर इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं तो उनका ये लुक हमेशा ही वायरल हो जाता है। इन दिनों मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के चाहने वाले यूं तो उन्हें हर अवतार में देखना पसंद करते हैं लेकिन जब वह खासकर इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं तो उनका ये लुक हमेशा ही वायरल हो जाता है। इन दिनों मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' के प्रमोशन में बिजी ऐश एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही हैं।
एक बार फिर मिसेज बच्चन ने अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस की धड़कने बढ़ाई। दरअसल, शनिवार को ऐश ने पूरी टीम संग मुंबई में फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान ऐश्वर्या व्हाइट फुल स्लीव एम्बेलिश्ड एथनिक सूट में खूबसूरत दिखीं।
इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा पेयर किया था। मिनिमल मेकअप, कजरारे नैन माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए ऐश चांद का टुकड़ा लगीं। फैंस बच्चन बहू के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
डायरेक्टर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' इस समय सुर्खियों में हैं। साउथ की मल्टी स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' में ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं। इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय लंबे समय बाद स्लिवर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।
फिल्म में ऐश्वर्या का डबल रोल है। वह 'रानी मंदाकिनी देवी' और 'रानी नंदिनी' का किरदार निभा रही हैं।फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' 30 सिंतबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।