Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2024 10:55 AM
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत-राधिका के लिए शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने शिरकत...
बॉलीवुड तड़का टीम. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत-राधिका के लिए शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने शिरकत की। वहीं, इस अंबानियों के इस फंक्शन में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो राधिका अनंत की आशीर्वाद सेरेमनी में ऐश्वर्या राय ट्रेडिशनल लुक में पहुंची। उन्होंने ब्लैक मल्टीकलर आउटफिट में अपने लुक से सबका दिल जीत लिया।
इस लुक को एक्ट्रेस ने नेकलेस और मांग टीके के साथ कंप्लीट किया और बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं, उनकी बेटी आराध्या ने पिंक कलर की फ्लोर लेंथ अनारकली ड्रेस पहनी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी किया।
मां के साथ उनके बेटी का भी इस दौरान काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिला। इवेंट में मीडिया के सामने दोनों मां-बेटी एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आईं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को अब खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, अनंंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी के बाद आज रिसेप्शपन पार्टी है, जहां एक बार फिर देश-विदेश की नाम हस्तियां शामिल होंगी।