नुसरत भरुचा ने किए महाकाल के दर्शन, नए साल से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2025 04:27 PM

nushrratt bharuccha visited mahakal temple before the new year

साल 2025 बहुत जल्द हम से अलविदा कहने वाला है। महज दो दिन बाद हम सब नववर्ष का स्वागत करेंगे। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने नए साल से पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्म आरती में...

मुंबई. साल 2025 बहुत जल्द हम से अलविदा कहने वाला है। महज दो दिन बाद हम सब नववर्ष का स्वागत करेंगे। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने नए साल से पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्म आरती में हिस्सा लिया।  


नुसरत भरुचा का यह बाबा महाकाल के धाम में दूसरा दौरा था। तड़के सुबह आयोजित आरती के दौरान वे नंदी हॉल में बैठकर ध्यान और प्रार्थना करती दिखीं। इस विशेष अवसर पर मंदिर के पुजारियों ने नुसरत को महाकाल अंकित अंगवस्त्र प्रसाद स्वरूप भेंट किया, जिसे उन्होंने खुशी और श्रद्धा के साथ स्वीकार किया। इस दौरान एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आईं। 

PunjabKesari


दर्शन के बाद नुसरत ने मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद दर्शन और आरती की व्यवस्था बेहद सुचारू और अनुशासित रही। नुसरत ने बताया कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद उन्हें गहरी शांति, सकारात्मकता और नई ऊर्जा से भर देता है।

 

काम की बात करें तो नुसरत भरुचा को 'प्यार का पंचनामा' और 'प्यार का पंचनामा 2' से उन्हें खास लोकप्रियता मिली, जिसके बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी हिट फिल्मों में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। हाल के वर्षों में उन्हें 'छोरी' और 'छोरी 2' जैसी कंटेंट-ड्रिवन हॉरर फिल्मों में देखा गया, जिसमें उन्हें दर्शकों और समीक्षकों दोनों से खूब सराहना मिली।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!