Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 01:53 PM
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का जश्न पूरे जोरों पर है। नागा चैतन्य आज यानि 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाएंगे। इस बीच एक्टर की उनकी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मुंबई: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का जश्न पूरे जोरों पर है। नागा चैतन्य आज यानि 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाएंगे। इस बीच एक्टर की उनकी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
दोनों फिल्म 'ये माया चेसावे' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले और प्यार में पड़ गए। दोनों ने 29 जनवरी को एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं।
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी।
वायरल तस्वीरों में से एक में नागा चैतन्य के साथ शादी की शपथ लेते समय सामंथा को रोते हुए देखा गया था।
उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्होंने शादी के 4 साल बाद यानी 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया।