Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2024 04:00 PM
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या का 16 नवंबर को पूरे 13 साल की हो गईं। बेटी के 13वें बर्थडे को एक्ट्रेस ने अपने मायके में सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। हालांकि, इन तस्वीरों में आराध्या...
मुंबई. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या का 16 नवंबर को पूरे 13 साल की हो गईं। बेटी के 13वें बर्थडे को एक्ट्रेस ने अपने मायके में सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। हालांकि, इन तस्वीरों में आराध्या के पिता अभिषेक नजर नहीं आ रहे थे, जिसे लेकर लोगों ने सवाल किए कि एक्टर बेटी के बर्थडे में शामिल क्यों नहीं हुए। वहीं, अब सामने आए नए वीडियोज से यह साफ हो गया है कि अभिषेक भी अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी में मौजूद थे।
दरअसल, आराध्या की बर्थडे पार्टी के ऑर्गेनाइजर ने दो वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिनमें अभिषेक भी दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियोज को देख यह पुष्टि हो गई है कि अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ मिलकर अपनी बेटी का 13वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
आराध्या की बर्थडे पार्टी को आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर्स ने बताया कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने उन्हें धन्यवाद दिया था, क्योंकि पिछले 13 सालों से ये दोनों ही हर साल आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने-अपने सोलो वीडियो बनाए थे, जिन्हें ऑर्गेनाइजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया।
इस तरह से यह कंफर्म हो गया कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने मिलकर अपनी बेटी का बर्थडे धूमधाम से मनाया था और वह पार्टी में दोनों मौजूद थे।
बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय पिछले काफी समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। काफी समय से दोनों को साथ नहीं देखा गया। साथ ही साथ दोनों किसी इवेंट या पार्टी में भी अलग-अलग जाते नजर आते हैं। ऐसे में लोगों इन खबरों को हवा देने लगते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादीशुदा लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों अलग रह रहे हैं।