Edited By Neha, Updated: 27 Dec, 2018 03:20 PM

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं। भले ही साल 2018 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ लेकिन आने वाले 2 सालों में सलमान धमाल मचाने वाले हैं। इसका कारण उनकी आने वाली फिल्में हैं...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं। भले ही साल 2018 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ लेकिन आने वाले 2 सालों में सलमान धमाल मचाने वाले हैं। इसका कारण उनकी आने वाली फिल्में हैं। दरअसल, दबंग खान के पास इस समय 7 ऐसी फिल्में हैं, जिससे वो बॉलीवुड में तहलका मचा देंगे। तो चलिए बताते हैं उनकी आने वाली फिल्मों की पूरी डिटेल...
भारत
भाईजान की ‘भारत’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर सलमान सहित उनके फैंस को बहुत सारी उम्मीदें हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। ‘भारत’ में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

किक 2
‘किक 2’ को लेकर साजिद नडियाडवाला ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था। ‘किक’ के साथ साजिद ने डायरेक्शन में एंट्री की है। इस फिल्म में सलमान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।

दबंग 3
अरबाज खान के बैनर तले बनने जा रही ‘दबंग 3’ के लिए सलमान ने खास प्लानिंग की है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के एक्शन को हॉलीवुड स्तर पर बनाए जाने की प्लानिंग है।

इंशाअल्ला
बीते दिनों खबरें सामने आईं थीं कि सलमान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिर से हाथ मिलाने जा रहे हैं। सलमान की ‘इंशाअल्ला’ में शाहरुख खान भी दिखाई दे सकते हैं। वहीं संजय को हीरोइन की तलाश हैं।

शेरखान
बॉलीवुड के दबंग खान जल्द ही शेरखान में भी नजर आने वाले हैं। सोहेल खान ने इस फिल्म का ऐलान काफी समय पहले किया था। खबरों के मुताबिक अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है और जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

रेस 4
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ भले ही अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन निर्माताओं ने जल्द ही ‘रेस 4’ लेकर ऐलान कर दिया है कि वो जल्द इसे लेकर आएंगे।

डांसिंग डैडी
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा 4डी डांसिंग फिल्म खत्म करने के बाद सलमान खान के साथ डांसिंग डैडी नाम की फिल्म शुरू करेंगे। इस फिल्म में सलमान जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए नजर आएंगे जिसके लिए खास प्लानिंग की जा रही है।