समय रैना के शो में उमड़ा 25 हजार का जनसैलाब, इमोशनल हुए कॉमेडियन बोले- 'मुंबई मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं'

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2025 01:24 PM

25 thousand crowd gathered at samay raina s show  comedian got emotional

फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि उनका नया इंडिया टूर- "समय रैना इज़ स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड" है। ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय का पहला बड़ा लाइव...

मुंबई फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि उनका नया इंडिया टूर- "समय रैना इज़ स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड" है। ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय का पहला बड़ा लाइव परफॉर्मेंस है और उन्होंने मुंबई में जबरदस्त अंदाज़ में वापसी की है। हालांकि, इसके साथ ही वो इमोशनल भी हो गए।

SnapInsta

मुंबई शो में पहुंचे 25,000 लोग

समय रैना ने कुछ दिन पहले ही इस टूर की घोषणा की थी। इसके तहत उन्होंने 29 और 30 अगस्त को मुंबई में परफॉर्म किया। इस शो में लगभग 25,000 लोग शामिल हुए। इस शो की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हुए समय ने बताया कि इतने सारे लोगों के सामने परफॉर्म करना उनके लिए एक बहुत बड़ा और खास अनुभव रहा।


तस्वीरें पोस्ट करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा: “मुंबई… मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुमने मुझे सब कुछ दिया है। मैंने पिछली दो रातों में अपने शहर के 25,000 लोगों के लिए परफॉर्म किया। मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जो मुझे देखने आए।”

SnapInsta


उन्होंने यह भी लिखा कि यह सब कुछ उनके लिए बहुत मायने रखता है और उन्होंने अपने फैंस को प्यार और आशीर्वाद दिया।

आगे कहां होंगे शो?

‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय रैना ने जबरदस्त कमबैक किया है। उनके “स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड” टूर के 40,000 टिकट सिर्फ 1 घंटे में बिक गए थे। अब उनके अगले शो इन तारीखों पर होंगे:

कोलकाता – 6 और 7 सितंबर
चेन्नई – 19 और 20 सितंबर
पूणे – 26 से 28 सितंबर

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!