विक्रांत सिंह राजपूत और संचिता बनर्जी की भोजपुरी फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' का धमेकदार ट्रेलर आउट

Edited By Varsha Yadav, Updated: 25 Feb, 2023 11:25 AM

vikrant singh sanchita bhojpuri film yeh bandhan hai pyar ka trailer is out

विक्रांत सिंह राजपूत संचिता बनर्जी अभिनीत रोमांटिक व पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म "ये बंधन है प्यार का " धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विक्रांत सिंह राजपूत, संचिता बनर्जी, ऋषभ कश्यप और श्रुति राव अभिनीत रोमांटिक व पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म "ये बंधन है प्यार का " धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है। यह फिल्म भाई-भाभी और देवर के रिश्ते की एक बेहद खूबसूरत कहानी पर बनी है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह, अपूर्व मेडतिया और मोनिका सिंह हैं।  फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डूरी हैं। 

विक्रांत सिंह और संचिता की फिल्म का ट्रेलर यहां देखें
फिल्म "ये बंधन है प्यार का " के ट्रेलर की बात करें तो इसे देखकर यह अंदाजा हो जाता है कि फिल्म कथानक बेस्ड है। ट्रेलर की शुरुआत दो भाइयों के प्रेम से होती है जो एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं। इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत बड़े भाई के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि ऋषभ कश्यप छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में संचिता बनर्जी, ऋषभ कश्यप की टीचर होती है जिससे उसके भाई विक्रम सिंह राजपूत की शादी हो जाती है। फिर कहानी आगे बढ़ती है और कुछ ऐसा होता है कि भाभी से छोटे भाई की खटास हो जाती है और वह घर छोड़कर चला जाता है। फिल्में संचिता बनर्जी को अग्नि परीक्षा देते हुए भी दिखाया गया है। ऐसे कई मौके हैं, जो इस फिल्म को बेहद खास और नया बनाते हैं इसे देखने के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा । फिल्म में गाने और संवाद बेहद संजीदा और सुग्रह्य हैं। 

Enter10 टेलीविजन प्रा. लि. प्रस्तुत और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के एसोसिएशन में बनी फिल्म "ये बंधन है प्यार का " में  विक्रांत सिंह राजपूत, संचिता बनर्जी, श्रुति राव, ऋषभ कश्यप के अलावा रितु पांडेय, अनूप अरोड़ा मुख्य भूमिका हैं। इस फिल्म का ट्रेलर Enter10 रंगीला पर रिलीज हुआ है। फिल्म के  सह-निर्देशक  चंदन कश्यप और कार्यकारी निर्माता: कमल यादव और अनवर वीरानी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। संगीत मधुकर आनंद और राजेश झा का है, गीत प्यारे लाल यादव, राजेश मिश्रा, सत्या सावरकर, धरम हिंदुस्तानी, प्रकाश बारूद और छोटू यादव का है। लेखक धर्मेंद्र सिंह और छायांकन माही शेरला का है। संकलन और डीआई नीलेश मूले, नृत्य दिलीप मिस्त्री और सुदामा मिंज का है। कला नज़ीर शेख का है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!