जानें ऐश की फिल्म सरबजीत ने तीन दिनों में की कितनी कमाई
Edited By Updated: 23 May, 2016 12:40 PM

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरबजीत बॉक्स पर भी कुछ खास नहीं कर पा रही है। फिल्म ने तीन दिनों में 13.96 करोड़ की कमाई की है।
नई दिल्ली: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरबजीत बॉक्स पर भी कुछ खास नहीं कर पा रही है। फिल्म ने तीन दिनों में 13.96 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 3.69 करोड़, शनिवार को 4.56 करोड़ और रविवार को 5.71 करोड़ की कमाई की है।
taran adarsh ✔ @taran_adarsh
#Sarbjit Fri 3.69 cr, Sat 4.56 cr, Sun 5.71 cr. Total: ₹ 13.96 cr. India biz... Biz needs to hold strongly on weekdays for a good total.
8:50 AM - 23 May 2016