Edited By Varsha Yadav, Updated: 02 Dec, 2023 11:29 AM

रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
नई दिल्ली। रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज साफतौर पर देखा जा सकता है। फिल्म की कई क्लिप लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच फिल्म की पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने पहले कितने करोड़ रुपये से ओपनिंग की है?
पहले दिन 'एनिमल' ने कमाए इतने करोड़
उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग डे पर 'एनिमल' ने बॉक्सऑफिस पर कमाई का भयंकर तूफान ला दिया है। पहले दिन फिल्म देखने का क्रेज दर्शकों में स्पष्ट रूप से नजर आया। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'एनिमल' ने ओपनिंग डे पर करीब 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें हिंदी भाषा में 50.5 करोड़ रुपये, तेलुगू में 10 करोड़, कर्नाटक में 0.09 करोड़, तमिलनाडु में 0.4 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन शामिल हैं। हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं है, इसमें थोड़ा फेरबदल भी हो सकता है।

रणबीर दिखा खतरनाक रूप
बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर के खूंखार, खौफनाक और खतरनाक अवतार को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। उनके साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं। 'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो 'कबीर सिंह' का भी निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म का बॉक्सऑफिस पर सीधा क्लैश विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से हो रहा है।