ब्लैक ड्रेस और पर्ल नेकपीस में Zeenat Aman ने दिखाया अपना bossy look, शेयर की आइकोनिक रोल्स की लिस्ट
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 30 May, 2023 04:11 PM

ब्लैक नी लैंथ ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने पर्ल नेकपीस कैरी किया है, जो काफी सुंदर लग रहा है।
मुंबई। जीनत अमान अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। वो अब भी अपने फैशन से यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। हाल ही में जीनत ने कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं। जीनत अमान ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं।
ब्लैक नी लैंथ ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने पर्ल नेकपीस कैरी किया है, जो काफी सुंदर लग रहा है।

जीनत ने इसके साथ चेहरे पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। जीनत अक्सर फैंस को अपने फैशन सेंस से दीवाना बनाती रहती हैं। उनका हालिया फोटोशूट भी इसी का उदाहरण है।
Related Story

हाथों पर लगाई मेहंदी, लाल जोड़े में बनीं दुल्हन, डोली में बैठ शरमाई सोनम बाजवा, शेयर की ‘बॉर्डर 2’...

Wedding Reception: मैरून गाउन में अप्सरा लगीं नूपुर ने पति संग बनाई रॉयल केमिस्ट्री, भरी महफिल में...

शादी के बाद पहली बार पति संग पहली बार स्पॉट हुईं नूपुर सेनन, हाथों में चूड़ा, गले में...

रोहित सराफ के इस नए लुक के फैन हो जाएंगे आप, क्या नए किरदार की है तैयारी

ब्राउन ब्यूटी बन हिना खान ने लगाया देसी अंदाज और मॉडर्न ग्लैमर का तड़का, तस्वीरों पर फिदा होना...

दूसरी बार मां बनने जा रही सोनम कपूर का स्टाइलिश फोटोशूट, बेबी बंप पर हाथ रख दिए जबरदस्त पोज

बेड पर लेटी अप्सरा सी पत्नी को पिज्जा खिलाते नजर आए निक, हुस्न का कहर बरपाती पति के प्यार में खोईं...

न्यूयॉर्क प्रीमियर में बेला हदीद ने बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर हॉट लुक ने खींचा सबका ध्यान

देर रात न्यूयॉर्क सिटी में स्पॉट हुईं रिहाना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, स्टाइलिश लुक से खींचा सबका...

आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दिन’ की पहली झलक सामने आई