ब्लैक ड्रेस और पर्ल नेकपीस में Zeenat Aman ने दिखाया अपना bossy look, शेयर की आइकोनिक रोल्स की लिस्ट
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 30 May, 2023 04:11 PM

ब्लैक नी लैंथ ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने पर्ल नेकपीस कैरी किया है, जो काफी सुंदर लग रहा है।
मुंबई। जीनत अमान अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। वो अब भी अपने फैशन से यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। हाल ही में जीनत ने कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं। जीनत अमान ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं।
ब्लैक नी लैंथ ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने पर्ल नेकपीस कैरी किया है, जो काफी सुंदर लग रहा है।

जीनत ने इसके साथ चेहरे पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। जीनत अक्सर फैंस को अपने फैशन सेंस से दीवाना बनाती रहती हैं। उनका हालिया फोटोशूट भी इसी का उदाहरण है।
Related Story

वेस्ट्रन ड्रेस में फिर छाई गोविंदा की 40 साल की भांजी, अदाओं से ज्यादा हीरे का मंगलसूत्र लूट गया...

10 महीनों की बच्ची को घर छोड़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका, ओवरसाइज्ड शर्ट में दिखा दुआ की मम्मी...

रवीना टंडन ने की महाअवतार नरसिम्हा की सराहना, पोस्टर शेयर कर दिखाया जोश

बेटे अरहान संग वेकेशन पर मलाइका अरोड़ा,कभी डीपनेक ड्रेस तो कभी कभी को-अर्ड सेट में दिखाया किलर लुक

Balenciaga फिटिंग के लिए पेरिस पहुंचीं किम कार्दशियन, ब्रालेस पिंक ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

'Border 2' की शूटिंग खत्म कर गाड़ी की बोनट पर बैठ सनी देओल ने दिखाया टशन,क्लीन शेव लुक देख यूजर्स...

हेडलाइन परफॉर्मेंस से पहले ब्रुकलिन में स्पाॅट हुईं रीटा ओरा,ऑल-व्हाइट लुक में दिखा स्टनिंग लुक

लॉस एंजेलिस में न्यूड लुक में स्पॉट हुईं लिंडसे लोहान, स्किनफिट आउटफिट में दिखीं स्लिम फिट

जापान के सबसे बड़े गेम डेथ स्टैंडिंग 2 में एस. एस. राजामौली की एंट्री! फिल्म मेकर ने शेयर किया अनुभव

बिग बॉस 19 से पहले बिगड़ी अरिश्फा खान की तबीयत, पहुंची अस्पताल, तस्वीरें शेयर कर दिखाई अपनी हालत