Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2024 11:52 AM
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी के घर जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। मोहिना दूसरी बार मां बनने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद मोहिना ने एक वीडियो शेयर कर दी थी। वहीं अब मोहिना ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें...
मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी के घर जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। मोहिना दूसरी बार मां बनने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद मोहिना ने एक वीडियो शेयर कर दी थी। वहीं अब मोहिना ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में मोहिना पति सूयश रावत, बेटे अयांश और सास-ससुर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। एक तस्वीर में मोहिना पति सुयश रावत के साथ कैमरे के सामने पोज दे रही हैं।
वहीं उनकी गोद में उनका लाडला बेटा अयांश बैठा है। मोहिना अपनी कुछ तस्वीरों में फैमिली के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीरों में वह अपने बेबी बंप पर हाथ रखे हैं और उसे बड़े प्यार से निहार रहे हैं।इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-'हमारे परिवार में जल्द ही एक नए सदस्य का स्वागत होने वाला है। आभारी हूं और आशीर्वाद चाहती हूं।'
अपने पति और बेटे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए मोहिना ने लिखा, 'बस कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे ही हम 3 से 4 हो जाएंगे। प्यारी तस्वीरों के लिए @shrirangswarge को बहुत-बहुत धन्यवाद।'
उन्होंने मार्च के दूसरे सप्ताह में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। मोहिना ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस ट्रैक को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, उम्मीद कर रही थी कि यह सब उतना ही खुशहाल होगा जितना कि गाने के बोल हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म का अनुभव करने के बाद ये शब्द मेरे लिए और अधिक समझ में आने लगे। अयांश के हमारे जीवन में आने से हमारा जीवन सुंदर और समृद्ध हुआ है।'
राजघराने में जन्मी मोहिना ने डांसर और एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। एक डांस रियलिटी शो के जरिए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। 2019 में, उन्होंने सुयश रावत से शादी करके एक नया चैप्टर शुरू किया और एक्टिंग छोड़ दी। अप्रैल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।