Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Nov, 2022 08:46 AM
टीवी की इमली यानि एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर की इस साल विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 16' में एंट्री हुईं। धांसू एंट्री के बाद पहले हफ्ते भर सुम्बुल छाई रहीं लेकिन फिर मानो वो घर से गायब ही हो गईं। शो में सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच चल...
मुंबई: टीवी की इमली यानि एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर की इस साल विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 16' में एंट्री हुईं। धांसू एंट्री के बाद पहले हफ्ते भर सुम्बुल छाई रहीं लेकिन फिर मानो वो घर से गायब ही हो गईं। शो में सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच चल रहा लव एंगल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। पिछले हफ्ते शालिन के प्रति उनका जुनूनी व्यवहार चर्चा में रहा। सभी को लगा कि सुम्बुल शालिन से आकर्षित हैं।
'वीकेंड का वार' पर सलमान खान ने जमकर सुम्बुल तौकीर और शालीन भनोट की क्लास ली। अब सुंबुल के पिता इन सबसे काफी परेशान हो गए हैं और उन्होंने लाडली को घर से बेघर करने की अपील इमली के फैंस से कर डाली है।
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-'मैंने सुम्बुल को प्रोटेक्टिव माहौल में बड़ा किया है। जब ऑफर आया तो मुझे लगा कि उसे दुनियादारी समझने का अच्छा मौका है। मेरी बेटी चार महीने रहकर वहां जो सीखती वो शायद 40 साल में नहीं सीख पाती। मुझे ये नहीं पता था कि मेरी बेटी का कैरेक्टर एसेसिनेशन किया जाएगा। मेरी बेटी का नेशनल टीवी पर जिस तरह से तमाशा बनाया गया उससे मुझे बहुत तकलीफ हुई है। आज मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने मेरी बेटी को इस शो में भेजने का फैसला लिया।'
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा-'इसी वजह से मैं बहुत आहत हुआ हूं। विश्वास करें मैंने इन 18 सालों में अपनी बेटियों की आंखों में आंसू नहीं आने दिए थे। मैंने कभी उन्हें डांटा तक नहीं है और मेरी बेटी वहां लगातार रोए जा रही है। ये देखकर दिल दुखता है।मैं जानता हूं काफी लोग हैं जो उसे प्यार करते हैं लेकिन अब वक्त आ गया है कि उसे बाहर हो जाना चाहिए। जो लड़की घर के अंदर इस वक्त है वो मेरी बेटी नहीं है। उसने अपनी पॉजिटिविटी और खुशियां खत्म कर ली है। मैं नहीं चाहता कि वह और दुख में फिर से डूबे इसलिए मैं फैंस से निवेदन करता हूं कि उसे वोट न करें और इस शनिवार घर से बाहर निकलने दें। मैं एक ट्रॉफी और गेम के लिए अपनी बेटी की बलि नहीं चढ़ा सकता।'
सुंबुल के पिता ने आगे कहा-'मैं अपनी बेटी को नहीं खोना चाहता हूं, वो जैसी ही अंदर गई है, वैसे ही बाहर आ जाए। मैं उसे दोबारा हंसती खेलती सुंबुल बनाना चाहता हूं।वहां जाकर वो अपनी पर्सनैलिटी खो चुकी है। वहां के लोगों के रवैये से अनजान है।'
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सुम्बुल को साफ कहते नजर आए थे कि वो शालीन से ऑब्सेस्ड हैं. उस दौरान सलमान ने सुम्बुल की जमकर क्लास लगाई थी। इसके बाद सुम्बुल के पिता ने अपनी बेटी से फोन पर बात की थी।उन्होंने नेशनल टीवी पर टीना और शालीन को अपमानजनक शब्द कहे थे।