जब सोनाक्षी से खुश होकर बोली थीं सरोज खान 'यह लड़की एक दिन मेरा नाम रोशन करेगी', वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने ताजा की यादें

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jul, 2020 09:35 AM

sonakshi sinha shared a video on social media remembering saroj khan

कोरियोग्राफर सरोज खान को खो देने से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अमिताभ से लेकर अक्षय और माधुरी से लेकर करीना कपूर तक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसी बीच अब एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी उन्हें सांत्वना दी है...

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरियोग्राफर सरोज खान को खो देने से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अमिताभ से लेकर अक्षय और माधुरी से लेकर करीना कपूर तक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसी बीच अब एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी उन्हें सांत्वना दी है और उनकी याद में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस डांस करती नजर आ रही हैं और सरोज खान मॉनिटर से डांस को देखती हैं।

PunjabKesari


सोनाक्षी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, लव यू मास्टर जी, मैने अपनी दूसरी फिल्म में आपके साथ काम किया है। आप एक टास्कमास्टर, एक परफेक्शनिस्ट, एक लेगेंड हैं। पहली बार मैं किसी के साथ काम करते हुए काफी घबरा गई थी। तब आपने मुझे जब 101 रुपए की खर्ची आपने मुझे दी थी और आपने जो शब्द मेरी मां को सुनाया था, "ये लड़की मेरा नाम रोशन करेगी" ने मुझे जीवन भर के लिए विश्वास बढ़ाया। आशा है कि आप जहां भी हो खुश होंगी और मैं आप पर गर्व करता रहूंगी! आपकी आत्मा को शांति मिले।

 

View this post on Instagram

23 years old, so new, Just into my second film, working with you, a taskmaster, a perfectionist, a LEGEND... was the last time i was ever nervous working with anyone. That 101 rupiye ki kharchi you gave me, and the words you told my mother “yeh ladki mera naam roshan karegi” gave me enough confidence to last a lifetime. Hope you are smiling wherever you are, and i hope i continue to make you proud! Rest in peace.

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on


वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस पूरा होते ही सरोज खान सोनाक्षी की सरहाना करती हैं और उन्हें टोकन के रूप में 101 रुपये देती हैं, जिसके बाद सोनाक्षी उनके पैर छूती हैं।

PunjabKesari
बता दें, शुक्रवार देर रात सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। जिसके बाद सुबह उनका मलाड में अंतिम संस्कार किया गया। सरोज की फैमिली ने कल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि कोविड-19 के हालात को देखते हुए अभी उनकी प्रेयर मीट नहीं रखी जाएगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!