Edited By Parminder Kaur, Updated: 25 Jun, 2024 11:23 AM
![shanaya kapoor wear dress worth rs 1 4 lakh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_11_23_1262218963-ll.jpg)
एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शनाया अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में शनाया ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं।
मुंबई. एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शनाया अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में शनाया ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_20_182036187shanaya3.jpg)
तस्वीरों में शनाया पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील पहनी हुई है। लाइट मेकअप और पोनी से अपनी लुक को कम्पलीट किया हुआ है।
इस लुक में शनाय बेहद खूबसूरत लग रही है। हसीना की इन तस्वीरों पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं और इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें शनाया की इस ड्रेस की कीमत 1.40 लाख रुपये है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_20_387981412shanaya1.jpg)
काम की बात करें तो शनाया बहुत जल्द फिल्म 'वृषभ' एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें शानदार VFX देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का निर्देशन कमान नंद किशोर करेंगे। यह फिल्म एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही है। 'वृषभ' हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_225207696shanaya2.jpg)