Edited By suman prajapati, Updated: 11 Apr, 2023 01:41 PM
एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही मोस्ट अवेटड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी। फिल्म में शहनाज सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी। 10 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जहां फिल्म की पूरी टीम एकसाथ नजर आई। इस दौरान सलमान शहनाज की...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही मोस्ट अवेटड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी। फिल्म में शहनाज सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी। 10 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जहां फिल्म की पूरी टीम एकसाथ नजर आई। इस दौरान सलमान शहनाज की लव लाइफ को लेकर बात करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल माीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने पीछे खड़ी शहनाज की तरफ मुड़ते हैं और उन्हें कहते हैं कि, ‘शहनाज मुझे लगता है अब तुम्हें अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए..क्योंकि मुझे लग रहा और मैं ये सब चीजें काफी नोटिस करता हूं..मैं अपने बारे में भी ऐसा नोटिस करता हूं..और देखकर पता लग जाता है...लेकिन अब मुझे कुछ ज्यादा बोलना नहीं चाहिए।'
बता दें, शहनाज गिल का दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ के साथ बॉन्ड काफी मजबूत था। वह कई बार सिद्धार्थ की यादों में खोई नजर आती हैं। ऐसे में सलमान खान की इस नसीहत को यूजर्स सिद्धार्थ के साथ जोड़ कर देख रहे हैं।
बता दें कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके 21 अप्रैल, 2023 को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। इसके अलावा इसमें पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, साउथ एक्टर वेंकेटेश और भूमिका चावला भी नजर आएंगे।