सोमी अली के बदले बोल! सलमान की तरफ से बिश्‍नोई समाज से मांगी माफी, बोलीं-'नुकसान पहुंचाने से हिरण वापस नहीं आएगा'

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 May, 2024 02:36 PM

salman khan ex gf somy ali urges bishnoi community not to harm actor

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं सलमान के चाहने वालों को इस घटना के बाद उनकी चिंता सताने लगी। अब इस मामले में...

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं सलमान के चाहने वालों को इस घटना के बाद उनकी चिंता सताने लगी। अब इस मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली की प्रतिक्रिया सामने आई है। अक्सर सलमान के खिलाफ बोलने वाली सोमी अली खान के बोल अचानक बदल गए हैं।

PunjabKesari

 

कल तक बॉलीवुड सुपरस्‍टार को कोसने, धोखा देने और यहां तक मारपीट तक के आरोप लगाने वाली सोमी अली को अब सलमान खान की चिंता सताने लगी है। इतना ही नहीं, फायरिंग केस में जांच के बीच सोमी अली ने सलमान खान की तरफ से बिश्‍नोई समाज से माफी मांगी है और उन्‍हें बख्‍श देने की गुजारिश की है। उन्‍होंने कहा-'सलमान से ब्रेकअप के बाद मैं 24 साल की उम्र में अमेरिका आ गई। पूरी दुनिया जानती है और मैं इसे बार-बार दोहराना नहीं चाहती। खासकर सलमान के साथ अभी जो हो रहा है, मैं अपने दुश्मन के लिए भी यह कामना नहीं करूंगी कि वह ऐसे दौर से गुजरे।'

PunjabKesari

सोमी ने आगे कहा-'मैं यही मानती हूं कि कोई भी इंसान ऐसी स्थिति का हकदार नहीं है, जिससे सलमान खान गुजर रहे हैं। मेरी दुआएं उनके साथ है। चाहे कुछ भी हो गया हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ हो, चाहे वह सलमान हो, शाहरुख हो या मेरा पड़ोसी हो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े।'

PunjabKesari
सोमी अली ने सलमान के बदले बिश्‍नोई समाज से माफी मांगते हुए कहा-'अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं, कृपया उन्हें माफ कर दें। अगर किसी को न्याय चाहिए तो अदालत का रुख करना चाहिए। मुझे भारत की न्याय व्यवस्था और वकीलों पर अमेरिका की तरह ही पूरा भरोसा है। मैं बिश्नोई समुदाय से अपील करना चाहती हूं कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उसे बदला नहीं जा सकता, जो बीत गई सो बात गई।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!