Edited By Parminder Kaur, Updated: 06 Jun, 2024 11:52 AM
एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस है, जिसके नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। अब रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक नोटिस जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
मुंबई. एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस है, जिसके नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। अब रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक नोटिस जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'हमारे संज्ञान में आया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खास तौर पर व्हाट्सएप पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जुड़े होने का दावा करते हुए धोखाधड़ी वाले ऑफर प्रसारित हो सकते हैं। हम स्पष्ट रूप से यह बताना चाहते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भर्ती नीति या किसी भी रोजगार के अवसर या किसी अन्य अवसर की जानकारी नहीं देता है। वास्तविक अवसरों को केवल आधिकारिक चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाता है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से वास्तविक अवसरों को केवल हमारे आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही बताया किया जाता है।'
बता दें यह पहली बार नहीं है। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2023 में कंपनी ने नोटिस जारी किया था। काम की बात करें तो बहुत फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे एक कुख्यात डॉन की भूमिका में होंगे। इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान भी सिनेमाघरों में डेब्यू करेंगी।