Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2024 03:57 PM
![raha kapoor irritated in summer heat as she spotted with ayan mukerji](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_15_56_392506485rahakapoor-ll.jpg)
बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर भी उनकी तरह इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। राहा का गोलू मोलू सा चेहरा और उनकी नीली आंखें हर किसी का दिल जीत लेती हैं। वो जहां भी जाती हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए पपाराजी बेताब रहते हैं और जैसे ही...
मुंबई: बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर भी उनकी तरह इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। राहा का गोलू मोलू सा चेहरा और उनकी नीली आंखें हर किसी का दिल जीत लेती हैं। वो जहां भी जाती हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए पपाराजी बेताब रहते हैं और जैसे ही राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं, वो आग की तरह फैल जाती हैं।
इस बार राहा को चाचू यानी रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी के साथ देखा गया। अयान अपनी गोद में राहा को लेकर मुंबई के बांद्रा एरिया में एक कैफे के बाहर पहुंचे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_487569955raha-3.jpg)
राहा के हाथ में एक पैकेट भी दिखा। चाचू की गोद में कैद राहा गर्मी से परेशान दिखी। इस दौरान राहा ने पैपराजी को देख ऐसे एक्सप्रेशंस दिए जो हर किसी को दिवंगत ऋषि कपूर जी की याद दिला रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_51_048162542raha-4.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अयान 'ब्रह्मास्त्र' के बाद इन दिनों 'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं। रणबीर की बात करें तो 'रामायण' के अलावा उनके पास 'लव एंड वॉर' भी है।वहीं आलिया भी 'जिगरा' में नजर आएंगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_51_244101112raha-5.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_51_482696214raha-6.jpg)