'अंदाज अपना-अपना' थीम पर राधिका मदान ने होस्ट की पार्टी, 'क्राइम मास्टर गोगो' के लुक में दिखी 'बर्थडे गर्ल'
Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2024 12:35 PM

एक्ट्रेस राधिका मदान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी।टीवी पर अपनी पहचान बनाने के बाद राधिका ने बॉलीवुड में कदम रखा और थोड़ा स्ट्रगल करने के बाद वो यहां भी छा गईं। राधिका ने सिर्फ 27 साल की उम्र में...
मुंबई: एक्ट्रेस राधिका मदान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी।टीवी पर अपनी पहचान बनाने के बाद राधिका ने बॉलीवुड में कदम रखा और थोड़ा स्ट्रगल करने के बाद वो यहां भी छा गईं।
राधिका ने सिर्फ 27 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीत लिया था। राधिका ने 1 मई को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस खास दिन पर राधिका ने शानदार पार्टी होस्ट की जिसकी तस्वीरें अब इंस्टा पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

राधिका की बर्थडे पार्टी का थीम फिल्म 'अंदाज अपना-अपना 'पर था। सभी इस फिल्म के जुड़े किरदार के लुक में नजर आए। वहीं राधिका खुद शक्ति कपूर के आइकोन रोल क्राइम मास्टर गोगो के लुक में दिखी। राधिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्नवीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।





Related Story

ब्लैक शीयर ड्रेस में किम कार्दशियन का बोल्ड अंदाज, कैमरे के सामने दिखाई सिजलिंग अदाएं

बालों में बो क्लिप लगाकर चहकीं आलिया भट्ट, बैकलेस ब्लैक ड्रेस दिखा हसीना का ग्लैमरस लुक

'तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य पर मुझे गर्व..बेटे अहान के बर्थडे पर सुनील शेट्टी ने जताया नाज, लिखा- अब...

Video: दीपिका पादुकोण ने फैंस संग सेलिब्रेट किया 40वां बर्थडे, 'ओम शांति ओम' गाना गाकर जमाई महफिल

अपने बर्थडे पर दीपिका ने शुरू की नई पहल, लॉन्च किया 'द ऑनसेट प्रोग्राम', नए कलाकारों का पूरा होगा...

पत्नी बिपाशा के बर्थडे पर करण सिंह ग्रोवर का हार्ट टचिंग पोस्ट, कहा-'मेरी दुनिया की सबसे प्यारी...

कृति सेनन की बहन नूपुर की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड ने यॉट पर रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज, तस्वीरें...

बिग बॉस 10 फेम नितिभा कौल ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, रोमांटिक अंदाज में फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

न्यूयॉर्क में NBA बास्केटबॉल मैच का लुत्फ उठाते दिखे रणवीर-दीपिका, बीवी संग ब्लैक ट्विनिंग किए दिखे...

‘मैं और मेरी मिनी..Kiara ने फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक, मैगजीन में मम्मा की फोटो पर प्यार...