Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2023 11:17 AM
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा 24 सितंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। उदयपुर के लीला पैलेस में कपल की शादी धूमधाम से हुई। हालांकि, शादी में नो फोटो पॉलिसी लागू थी, इसलिए रघनीति की कोई भी वेडिंग फोटोज लीक नहीं हुई। लेकिन शादी...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा 24 सितंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। उदयपुर के लीला पैलेस में कपल की शादी धूमधाम से हुई। हालांकि, शादी में नो फोटो पॉलिसी लागू थी, इसलिए रघनीति की कोई भी वेडिंग फोटोज लीक नहीं हुई। लेकिन शादी के बाद दोनों की एक खूबसूरत फोटो सामने आई, जो सोशल मीडिया मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
परिणीति-राघव की ये फोटो उनकी रिसेप्शन पार्टी से है। तस्वीर में न्यूली वेड परिणीति पिंक कलर की साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। मांग में सिंदूर, ग्रीन पर्ल्स की ज्वेलरी के साथ इयररिंग्स और पिंक चूड़ियों ने उनके ओवरऑल लुक को ग्रेसफुल बना दिया। वहीं ब्लैक टक्सीडो में राघव भी डैपर लग रहे हैं।
बता दें, 24 सितंबर को शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया।
मालूम हो, परिणीति और राघव कॉलेज फ्रेंड्स थे। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी साल मई में परिणीति और राघव ने दिल्ली में सगाई की थी और अब ये कपल शादी के बंधन में बंध चुका है है।