Edited By suman prajapati, Updated: 15 Sep, 2023 10:58 AM
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मीरा नंदन जल्द ही अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है। हाल ही में उन्होंने बिजनेसमैन श्रीजू संग सगाई कर ली है और जल्द ही ये कपल सात फेरे लेगा। एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की...
बॉलीवुड तड़का टीम. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मीरा नंदन जल्द ही अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है। हाल ही में उन्होंने बिजनेसमैन श्रीजू संग सगाई कर ली है और जल्द ही ये कपल सात फेरे लेगा। एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।
एक्ट्रेस और आरजे मीरा नंदन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कीं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खास मौके पर मीरा ने रेड एंड येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी और बालों का बन बनाकर उसमें गजरा लगाए बेहद खूबसूरत लगीं। इस लुक को उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी से कंप्लीट किया। वहीं, दूसरी तरफ श्रीजू व्हाइट धोती और सिल्क कुर्ता में दिखाई दिए।
कपल की लव स्टोरी की बात करें तो मीरा और श्रीजू की स्टोरी एक मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई थी। एक दूसरे को मिलने के बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और अब दोनों की सगाई हो चुकी है।
काम की बात करें तो मीरा नंदन ने फिल्म 'मुल्ला' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कन्नड़ और तेलुगु समेत कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा मीरा 'रेडियो रेड 94.7 एफएम' पर आरजे भी हैं।