Honeymoon Diaries: खुला आसमान...नीला समंदर..पति कुणाल संग कोजी हुईं मुक्ति मोहन,ब्लू थाई हाई स्लिट ड्रेस दिखा दिलकश अंदाज
Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jan, 2024 04:20 PM

फेमस डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन 10 दिसंबर साल 2023 को दुल्हन बनीं। उन्होंने एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी रचाई। वहीं अब शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए दुबई पहुंच गया है। अपने वेकशन की तस्वीरें मुक्ति ने इंस्टा पर शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपने...
मुंबई: फेमस डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन 10 दिसंबर साल 2023 को दुल्हन बनीं। उन्होंने एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी रचाई। वहीं अब शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए दुबई पहुंच गया है। अपने वेकशन की तस्वीरें मुक्ति ने इंस्टा पर शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपने पति कुणाल ठाकुर संग रोमांटिक होती दिखीं।
इन तस्वीरों में कुणाल और मुक्ति नीले समुद्र के बीच बॉट पर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए। लुक की बात करें तो मुक्ति ब्लू थाई स्लिट ड्रेस में बोल्ड दिख रही हैं। मुक्ति ने अपना लुक लाइट मेकअप और खुले स्ट्रेट बालों से पूरा किया है। वहीं कुणाल व्हाइट शर्ट में डेशिंग लग रहे हैं। आइए डालते हैं मुक्ति-कुणाल की हनीमून तस्वीरों पर एक नजर...





Related Story

आलिया-रणबीर ने नए घर में फैमिली संग मनाया पहला क्रिसमस, रेड ड्रेस में फेस्टिव वाइब्स देती दिखीं...

बालों में बो क्लिप लगाकर चहकीं आलिया भट्ट, बैकलेस ब्लैक ड्रेस दिखा हसीना का ग्लैमरस लुक

नए साल में कियारा की फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस, ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लेजर में दिखीं बेहद...

समंदर किनारे बॉयफ्रेंड लुईस पुलमैन संग बांहों में बांहें डाले नजर आईं काया गर्बर, स्ट्रिंग बिकिनी...

पति संग अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट में पहुंची अंकिता लोखंडे, चोटिल होते हुए भी दोस्त के...

नए साल से पहले फैमिली वेकेशन पर निकलीं ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस श्रेया सरन, एयरपोर्ट पर पति-बेटी संग दिख...

वेकेशन से सामने आई अभिषेक-ऐश्वर्या की तस्वीर, पति के क्लोज होकर फैन संग पोज देती दिखीं 'मिसेज...

पति अभिषेक और बेटी आराध्या संग न्यू ईयर वेकेशन से अपने देश लौंटी ऐश्वर्या राय, वीडियो में दिखा...

करीना कपूर ने शेयर की पति सैफ और बहन करिश्मा कपूर की लेटेस्ट फोटो, सरसों के खेत में पोज देते दिखे...

शिवाजी के ड्रेस वाले बयान पर निधि अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- पीड़ित को दोष देना..