Honeymoon Diaries: खुला आसमान...नीला समंदर..पति कुणाल संग कोजी हुईं मुक्ति मोहन,ब्लू थाई हाई स्लिट ड्रेस दिखा दिलकश अंदाज
Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jan, 2024 04:20 PM

फेमस डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन 10 दिसंबर साल 2023 को दुल्हन बनीं। उन्होंने एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी रचाई। वहीं अब शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए दुबई पहुंच गया है। अपने वेकशन की तस्वीरें मुक्ति ने इंस्टा पर शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपने...
मुंबई: फेमस डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन 10 दिसंबर साल 2023 को दुल्हन बनीं। उन्होंने एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी रचाई। वहीं अब शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए दुबई पहुंच गया है। अपने वेकशन की तस्वीरें मुक्ति ने इंस्टा पर शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपने पति कुणाल ठाकुर संग रोमांटिक होती दिखीं।
इन तस्वीरों में कुणाल और मुक्ति नीले समुद्र के बीच बॉट पर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए। लुक की बात करें तो मुक्ति ब्लू थाई स्लिट ड्रेस में बोल्ड दिख रही हैं। मुक्ति ने अपना लुक लाइट मेकअप और खुले स्ट्रेट बालों से पूरा किया है। वहीं कुणाल व्हाइट शर्ट में डेशिंग लग रहे हैं। आइए डालते हैं मुक्ति-कुणाल की हनीमून तस्वीरों पर एक नजर...





Related Story

लॉस एंजेलिस की सड़कों पर स्पॉट हुईं बियांका सेंसेरी, बोल्ड अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

बेटे अरहान संग वेकेशन पर मलाइका अरोड़ा,कभी डीपनेक ड्रेस तो कभी कभी को-अर्ड सेट में दिखाया किलर लुक

Balenciaga फिटिंग के लिए पेरिस पहुंचीं किम कार्दशियन, ब्रालेस पिंक ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'Too Much' के प्रमोशन के दौरान एमीली का बोल्ड लुक, मिनी ड्रेस में दिखे क्लीवेज

22 साल बाद फिर दिखा नया अंदाज: 'तेरे नाम' की भूमिका चावला का सफर, गुमनामी से ग्लैमर तक

इबीज़ा में बिकिनी टॉप और फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट में डेकोटा जॉनसन का दिखा बोल्ड अंदाज, मिस्ट्री मैन...

पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्पॉट हुईं प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, मीडिया को देखते ही छाते से छुपाया...

बेबी मून पर पति राजकुमार संग रोमांटिक हुईं प्रेग्नेंट पत्रलेखा, पूल में LipLock करते की तस्वीरें...

10 महीनों की बच्ची को घर छोड़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका, ओवरसाइज्ड शर्ट में दिखा दुआ की मम्मी...

हेडलाइन परफॉर्मेंस से पहले ब्रुकलिन में स्पाॅट हुईं रीटा ओरा,ऑल-व्हाइट लुक में दिखा स्टनिंग लुक