पति से अलग होने के बाद छलका Kusha Kapila का दर्द, इमोशनल नोट में लिखा दिल का हाल
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 07 Aug, 2023 03:30 PM
कुशा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने मन के बोझ को शेयर किया है।
मुंबई। एक इंडियन फैशन एडिटर, सोशल मीडिया पर्सनैलिटी, कॉमेडियन, एक्ट्रेस और यूट्यूबर कुशा कपिला और जोरावर अहलूवालिया के डिवोर्स को 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं। एक्ट्रेस तब से रेगुलर काम कर रहीं हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ शूट और जियो सिनेमा पर उनका शो टिंडर स्वाइप राइड भी शामिल है। हालाँकि, कुशा ने बीते रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा कि अपने पार्टनर से अलग हो जाने से दुःख कम नहीं होता।
कुशा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने मन के बोझ को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने काफी लंबा नोट शेयर किया है। ऐसे में कई सेलेब्स और फ्रेंड्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहें हैं।