अमिताभ की पड़ोसी बनीं कृति सेनन, अलीबाग में खरीदा 2000 स्क्वायर फीट का प्लॉट

Edited By Parminder Kaur, Updated: 11 Jul, 2024 06:18 PM

kriti sanon became amitabh s neighbor bought 2000 square feet plot in alibaug

क्रू एक्ट्रेस कृति सेनन ने काम से बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अलीबाग में द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा में एक प्रीमियम प्लॉट खरीदा है। सूत्रों की मानें तो 2000 स्क्वायर फीट के इस प्लॉट के लिए कृति ने तकरीबन 2.25 करोड़ रूपए...

मुंबई. क्रू एक्ट्रेस कृति सेनन ने काम से बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अलीबाग में द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा में एक प्रीमियम प्लॉट खरीदा है। सूत्रों की मानें तो 2000 स्क्वायर फीट के इस प्लॉट के लिए कृति ने तकरीबन 2.25 करोड़ रूपए चुकाए हैं। इस प्लॉट की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के समय एक्ट्रेस के पिता राहुल सेनन भी मौजूद थे।

PunjabKesari
अपने पहले निवेश के बारे में कृति सेनन ने कहा- 'मुझे खुशी है कि अब मैं अलीबाग की इस जमीन की मालिक हूं। अपनी खुद की जमीन खरीदना मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है, लंबे समय से मेरी निगाहें अलीबाग पर ही टिकी थीं। मैं ऐसी जगह पर ही निवेश करना चाहती थी, जहां मुझे शांति और प्राइवेसी मिल सके। यहां तक कि मेरे पिता भी इस निवेश से बेहद खुश हैं। यह बेहतरीन लोकेशन है, मांडवा जेट्टी से मात्र 20 मिनट की दूरी पर अलीबाग के बीचों-बीच स्थित है। अलीबाग में निवेश के लिए इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता।'

PunjabKesari
बता दें ये प्लॉट 'द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' (HoABL) के प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। इसी के साथ अब कृति सेनन अमिताभ बच्चन की पड़ोसी बन चुकी हैं क्योंकि उन्होंने भी इस साल अप्रैल में 10,000 वर्ग फीट का प्लॉट यहीं खरीदा था। वहीं पिछले दिनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी यहां एक शानदार लग्जरी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!