Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2024 03:20 PM
: बी-टाउन स्टार्स को अक्सर किसी ना किसी काम के लिए शहर के बाहर स्पाॅट किया जाता है। कभी फिल्म प्रमोशन तो कभी फैमिली संग आउटिंग से लेकर जिम जाना..स्टार्स मीडिया कैमरों में कैप्चर हो ही जाते हैं। हाल ही में बी-टाउन की हसीनाओं करीना कपूर खान, रकुल...
मुंबई: बी-टाउन स्टार्स को अक्सर किसी ना किसी काम के लिए शहर के बाहर स्पाॅट किया जाता है। कभी फिल्म प्रमोशन तो कभी फैमिली संग आउटिंग से लेकर जिम जाना..स्टार्स मीडिया कैमरों में कैप्चर हो ही जाते हैं। हाल ही में बी-टाउन की हसीनाओं करीना कपूर खान, रकुल प्रीत सिंह और सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा में हैं। आइए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर...
करीना कपूर खान
एक्ट्रेस करीना कपूर खान को बांद्रा के डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया। इस दौरान करीना का कूल लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो करीना पिंक स्पोर्ट्स ब्रा, ब्लू शर्ट और डार्क ब्लू स्किनफिट जैगिंग में कूल दिखीं। इस दौरान करीना नो मेकअप लुक में भी खूबसूरत लग रही हैं। करीना ने ब्लैक शेड्स से लगाकर टशन दिखाया।
रकुल प्रीत सिंह
न्यूली ब्राइड रकुल प्रीत सिंह को पाली हिल के बैंक के बाहर देखा गया। लुक की बात करें तो रकुल फ्लोरल प्रिंट शर्ट और ब्लू डेनिम में स्टाइलिश दिखीं। ओपन हेयर्स रकुल के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
सुष्मिता सेन
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को खार में स्पाॅट किया गया। ऑल ब्लैक लुक में सुष्मिता सेन खूबसूरत दिखीं।