Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2024 06:24 PM
![karan johar spoke about his love life](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/11_03_473261071karan1-ll.jpg)
फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में फिल्ममेकर ने अपनी रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की, जिसके बाद एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। करण ने बताया कि वह काफी समय से सिंगल हैं और इस स्टेटस को...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में फिल्ममेकर ने अपनी रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की, जिसके बाद एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। करण ने बताया कि वह काफी समय से सिंगल हैं और इस स्टेटस को वह खूब एंजॉय कर रहे हैं।
फेय डिसूजा के साथ बातचीत में करण जौहर ने कहा कि वे अपनी पूरी लाइफ में 'डेढ़ रिलेशनशिप' में रहे हैं और जब वे अपने 40 की उम्र तक एक सच्चे साथी की तलाश कर रहे थे, तो उन्होंने 50 साल की उम्र के बाद इसकी तलाश बंद कर दी। फिल्ममेकर ने कहा, 'मैं सिंगल हूं और बहुत लंबे समय से किसी रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं। असल में मैं अपने पूरे जीवन में डेढ़ रिलेशनशिप में रहा हूं।'
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_17_55_508090657karan-ll.jpg)
करण जौहर ने बात करते हुए आगे कहा, 'मैं आपको ये नहीं बता सकता कि मैं अपने सिंगल स्टेटस को कितना एंजॉय करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इसे अब बदल सकता हूं। बाथरूम या बेडरूम या अपनी जगह या शेड्यूल को शेयर करना भूल जाइए, मुझे लगता है कि आपके दिन की शक्ति आपके पास है। आपकी जिम्मेदारी आपके बच्चों और आपकी मां के लिए है, बस इतना ही।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं 40 साल का हुआ तो मुझे एक खालीपन महसूस हुआ था, लेकिन जब मैं 50 साल का हुआ, तो मुझे लगा कि मैं अब कुछ नहीं चाहता। मैं इसे रोक नहीं रहा हूं, लेकिन अब मुझे ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा। मैं एजेंसियों, ब्लाइंड डेट स्थितियों से गुजरा हूं और देश में और देश से बाहर लोगों से मिला हूं। अब अगर मुझे ये अच्छा लगता है, तो मुझे इसकी बिल्कुल भी जरूरत महसूस नहीं होती है।'
काम की बात करें तो करण जौहर ने सात साल के ब्रेक के बाद पिछले साल 2023 में काम में वापसी की थी। पिछले साल रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ उन्होंने निर्देशन में कमबैक किया था। अब उनकी फिल्म 'बैड न्यूज' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।