काजोल की को स्टार नूर मालबिका दास ने किया सुसाइड, फ्लैट में सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला शव

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jun, 2024 01:27 PM

kajol co star noor malabika das died by suicide

फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काजोल संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास अब इस दुनिया में नही रहीं। एक्ट्रेस ने 37 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। वहीं, नूर के अचानक निधन की...

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काजोल संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस नूर मालविका दास अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस ने 37 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। नूर के अचानक निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि इस घटना की जानकारी तब लगी, जब पड़ोसियों को फ्लैट से बदबू आने लगी। उन्होंने फौरन मामले की सूचना ओशिवारा पुलिस को दी। जब टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर घुसने पर पुलिस को नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान दवाइयां और उसका मोबाइल फोन और डायरी बरामद कर ली है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Noor Malabika (@noormalabika1)

37 साल की नूर मालबिका दास पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थीं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हुनर दिखाया। वह कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी थी, इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी आदि शामिल हैं।
 

 

 

37 साल की नूर मालबिका दास पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थीं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हुनर दिखाया। वह कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी थी, इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी आदि शामिल हैं।
 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!