Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2024 12:33 PM
दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर स्पष्ट तौर पर अपनी राय रखती हैं। अब हाल ही में जया ने केंद्रीय बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे नाटक बताया।
बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर स्पष्ट तौर पर अपनी राय रखती हैं। अब हाल ही में जया ने केंद्रीय बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे नाटक बताया।
24 जुलाई, 2024 को बजट पेश होने के एक दिन बाद जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह केंद्रीय बजट 2024 के बारे में कुछ नहीं कहना चाहतीं क्योंकि यह चर्चा के लायक नहीं है। जया ने कहा, 'मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। ये कोई बजट है रिएक्ट करने वाला? यह सिर्फ नाटक है, जो वादे कागज पर रह जाते हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे।'
एक इंटरव्यू में जया ने कहा कि हालिया बजट में फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। न तो एक्टर्स और न ही इंडस्ट्री को कुछ भी फायदा हुआ। हम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। हमारी इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं है। देश के लिए कुछ नहीं।
बता दें, जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह शोले, कल हो न हो, सिलसिला, चुपके-चुपके और जंजीर जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।