Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2024 11:39 AM
अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और बोल्ड लुक्स के चलते हमेशा चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला अब राजनीति में एंट्री करने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी बातों से जाहिर हो रहा है। हाल में ही उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राजनीति में...
मुंबई: अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और बोल्ड लुक्स के चलते हमेशा चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला अब राजनीति में एंट्री करने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी बातों से जाहिर हो रहा है। हाल में ही उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राजनीति में एंट्री की ओर इशारा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें राजनीति में एंट्री का ऑफर मिला है यानी उनको चुनाव लड़ने के लिए टिकट ऑफर हुई है। यही नहीं, उन्होंने फैंस से भी राय मांगी है कि वह राजनीति में उतरें और चुनाव लड़ें या नहीं।
Urvashi Rautela ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में चुनाव का टिकट मिलने की बात की। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें पॉलिटिक्स में कितनी दिलचस्पी है और वह इसे कितना फॉलो करती हैं। इस एक्ट्रेस ने जवाब दिया- 'मुझे पहले ही टिकट मिला है और अब मुझे फैसला लेना है कि राजनीति में जाना है या नहीं।'
उर्वशी ने आगे कहा-'मुझे पता नहीं कि मैं राजनीति में जाऊंगी या नहीं, पर मैं फैंस से जरूर जानना चाहूंगी। वो मुझे बताएं कि मुझे पॉलिटिक्स जॉइन करनी चाहिए या नहीं। आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं।'
कई लोगों ने कहा कि उर्वशी को राजनीति में जाना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि वह जहां हैं, वहीं रहें। कई यूजर्स ने तो उर्वशी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया और पूछा कि क्या अब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है? एक यूजर ने लिखा, 'पॉलिटिक्स में करियर बनेगा, जब बॉलीवुड में नहीं बना तो?' एक यूजर ने लिखा, 'हमें विकास चाहिए, नग्नता नहीं।'
उर्वशी के अलावा कंगना रनौत ने भी राजनीति में एंट्री की बात कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एंट्री लगभग कन्फर्म है और वह लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला के जल्द ही फिल्म JNU में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास तीन और फिल्में हैं, जिनके नाम हैं 'ब्लैक रोज' और 'दिल है ग्रे'। उर्वशी के पास NBK109 नाम की और फिल्म है जिसकी अभी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।