Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Oct, 2022 04:07 PM
बाॅलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के लिए 24 अक्टूबर का दिन डबल सेलिब्रेशन का था। जहां एक तरफ कपल ने एक-साथ दीवाली मनाई। वहीं दूसरी तरफ 24 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत की शादी की दूसरी एनिवर्सरी थी। कपल ने परिवार संग अपने...
मुंबई: बाॅलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के लिए 24 अक्टूबर का दिन डबल सेलिब्रेशन का था। जहां एक तरफ कपल ने एक-साथ दीवाली मनाई। वहीं दूसरी तरफ 24 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत की शादी की दूसरी एनिवर्सरी थी।
कपल ने परिवार संग अपने खास दिन को सेलिब्रेट किया। इस दौरान की तस्वीरें नेहा ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। लुक की बात करें तो नेहा व्हाइट लहंगे में प्यारी दिखीं। उन्होंने इस लहंगे के ग्रीन दुपट्टा टीमअप किया था।
नेहा ने मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक से कंप्लीट किया था। चोकर नेकलेस और ओपन हेयर्स नेहा के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। वहीं रोहन शर्ट पैंट में हैंडमस दिखे। तस्वीरों में कपल अपनी फैमिली के साथ पोज देता नजर आ रहा है। इन तस्वीरों के साथनेहा ने लिखा-'हमें दूसरी एनिवर्सरी की बधाई। आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं !!!!शुक्र। ♥️♥️🙏🏼🙏🏼 '