Edited By Punjab Kesari, Updated: 01 Jul, 2017 03:03 PM
बॉलीवुड एकट्रैसेस फिल्मों से लेकर पार्टीज और इवेंट्स जाने क् लिए बहुत सा मेकअप करके सुंदर लगने लगती हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एकट्रैसेस फिल्मों से लेकर पार्टीज और इवेंट्स जाने क् लिए बहुत सा मेकअप करके सुंदर लगने लगती हैं। लेकिन रियल लाइफ में वह बिना मेकअप के इतनी अजीब लगती हैं कि देखने वाले उनको पहचान तक नहीं पाते हैं।
बता दें कि एेसी कई एक्ट्रैसेस हैं जो कई स्पैशल मौकों पर विद-आउट मेकअप कैमरे में कैद हो चुकी हैं। जो कि बहुत ही अजीब लुक में नजर आ रही हैं। जहां एक तरफ सोनम कपूर विद-आउट मेकअप एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। आज आपको बॉलीवुड एेसी एक्ट्रैसेस के ऐसे ही कुछ अजीब लुक की फोटोज दिखाएंगे जिसमें वह मेकअप के बिना अलग नजर आती हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर भी बिना मेकअप के अजीब लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, करीना की यह फोटो जिम के बाहर निकलते टाइम क्लीक किया गया है।
माधुरी दीक्षित
माधुरी को बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस वुमैन का खिताब मिल चुका है। लेकिन आप को बता दें कि अगर आप बिना मेकअप के माधुरी को देख लेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे। माधुरी इस फोटो में गाड़ी में बैठे हुए स्पॉट हुई है।
कंगना रानावत
कंगना भी किसी कारण कैमरे में कैद हो गई है। इस फोटो में वह बिल्कुल ही विदआउट मेकअप लुक में नजर आ रही है।
कैटरीना कैफ
कैटरीना को बॉलीवुड में आज भी सुंदर और अपनी स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस फोटो में वह बिना मेकअप के लुक देखकर कोई यह नहीं सोच सकता कि कैटरीना कभी एेसी भी दिख सकती है।
दीपिका पादुकोण
कान फैस्टिवल में सबसे हॉट दिखने वाली यह एक्ट्रैस गाड़ी में बैठे कैमरे में स्पॉट हो गई हैं।
आलिया भट्ट
आलिया को बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे क्यूट और बबली एक्ट्रैस माना जाता हैं। लेकिन यदि आप इस फोटो को देख ले तो आप बिल्कुल भी पहचान नही पाएंगे कि यह वही क्यूट एक्ट्रैस है।