अरबाज खान संग अलग हुईं जाॅर्जिया एंड्रियानी की राहें, बोलीं-हमेशा से जानती थी कि रिश्ते का अंत...

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Dec, 2023 12:41 PM

giorgia andriani confirms break up with arbaaz khan

बाॅलीवुड एक्टर अरबाज खान ने  साल 1998 में मलाइका अरोड़ा संग शादी रचाई थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान है। हालांकि 19 साल बाद अरबाज और मलाइका ने अलग होने का फैसला लेते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था। तलाक के बाद मलाइका और अरबाज ने प्यार को दूसरा मौका...

 मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अरबाज खान ने  साल 1998 में मलाइका अरोड़ा संग शादी रचाई थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान है। हालांकि 19 साल बाद अरबाज और मलाइका ने अलग होने का फैसला लेते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था।

PunjabKesari

तलाक के बाद मलाइका और अरबाज ने प्यार को दूसरा मौका दिया। जहां मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर संग रिश्ते में हैं। वहीं अरबाज 20 साल छोटी जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे हालांकि अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने इस खबर की पुष्टि की और अरबाज के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की।

PunjabKesari

जॉर्जिया ने अरबाज खान के साथ अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में कहा-'इस समय, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहेंगे। उस समय हम दोस्तों से बढ़कर थे। हम हमेशा बहुत करीब रहे हैं, हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। साथ में मौज-मस्ती थी। मुझे लगता है कि यह भी एक कारण था कि दोस्त बनना मुश्किल था...मुझे लगता है कि शुरू से ही हम दोनों जानते थे कि यह हमेशा के लिए नहीं रहेगा लेकिन हममें से किसी में भी इसे मानने का साहस नहीं था।'

PunjabKesari

अरबार और मलाइका के रिश्ते के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया ने कहा-'इससे मेरे बॉन्ड पर कोई असर नहीं पड़ा। उनका मलाइका के साथ जो रिश्ता था, वह मेरे रिश्ते के आड़े नहीं आया। यह पहले ही खत्म हो चुका है। मान लीजिए दो साल हो गए लेकिन आधिकारिक तौर पर उनका तलाक एक साल, डेढ़ साल पहले हुआ था।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!