Edited By kahkasha, Updated: 15 May, 2023 10:06 AM
अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने सबा के मिसकैरिज को लेकर बात की है
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। दीपिका शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं, जिसकों लेकर उनका पूरा घर काफी खूश हैं। वहीं, कुछ दिन एक और बड़ी खुशी आई थी, उनकी ननद सबा इब्राहिम भी प्रेग्नेंट थी। हालांकि, हाल ही में सबा ने शेयर किया है कि, उनका मिसकैरिज हो गया है। जिसपर भाभी दीपिका ने रिएक्शन दिया है।
दीपिका वैसे तो छोटे पर्दे से अभी दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने व्लॉग के जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़ीं रहती हैं। अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने सबा के मिसकैरिज को लेकर बात की है। उन्होंने कहा- "आपको पता चल गया होगा कि सबाके साथ क्या हुआ है। वह खुद को मजबूत कर रही है। सनी (सबा के पति) उनका ख्याल रख रहे हैं और बहुत स्ट्रॉन्गली इस पूरे सिचुएशन को हैंडल कर रहे हैं। जो अल्लाह की मर्जी होगी, वही होगा, वही हुआ।"
दीपिका ने आगे बताते हुए कहा कि ये फेज उनका लाइफ में भी आ चुका है। उन्होंने कहा कि-" हम कई सारी लेडीज इस फेज से गुजरी हैं। मैं भी गुजरी हूं। उस टाइम पर जो आपको इमोशनल हर्ट होता है, जो तकलीफ होती है, जो बुरा लगता है, उसे कोई नकार नहीं सकता। लेकिन हम हिम्मत रख सकते हैं कि इसके आगे सबकुछ अच्छा होगा। इंशाल्लाह जरूर होगा। ये हिम्मत रख सकते हैं कि जो हुआ है, ऊपर वाले की मर्जी से हुआ है।"
दीपिका ने आगे बताते हुए कहा कि सबा के बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एक्ट्रेस ने बताया- “हर कोई अपनी कोशिश करता है। उस बेचारी ने पूरा रेस्ट किया, पूरे प्रिकॉशंस लिए, सारी दवाइयां लीं, सनी उसके साथ पूरे वक्त साथ था, उसका बहुत ख्याल रखा। पूरा परिवार सबा के पास रहता था। उन्हें अकेला नहीं छोड़ा। मैं अपनी हेल्थ की वजह से ज्यादा उसके पास नहीं रह पाई। सभी फिक्रमंद थे और उसकी केयर कर रहे थे, लेकिन कोई बात नहीं। हालांकि, इस बात की तसल्ली है कि सबा ठीक है। बस उसे अपने डेली रूटीन में वापस आना है और वह जल्द ही आ जाएगी।”
बता दें कि, प्रेग्नेंसी न्यूज मिलने के कुछ दिन बाद ही सबा को ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। डॉक्टर्स ने उन्हें फुल रेस्ट के लिए कहा था। हालांकि, कुछ दिन पहले स्कैनिंग में पता चला कि उनके होने वाले बच्चे की धड़कन रुक गई है।