Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2023 05:09 PM
25 दिसंबर को देश-विदेश में क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। वहीं, इस मौके पर पीएम आवास पर भी क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया, जहां पर अन्य हस्तियों के साथ बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया भी शामिल हुए। समारोह का हिस्सा बनकर डिनो काफी खुश नजर आए और...
बॉलीवुड तड़का टीम. 25 दिसंबर को देश-विदेश में क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। वहीं, इस मौके पर पीएम आवास पर भी क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया, जहां पर अन्य हस्तियों के साथ बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया भी शामिल हुए। समारोह का हिस्सा बनकर डिनो काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस मौके की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
पीएम मोदी के साथ क्रिसमस समारोह की तस्वीरें शेयर कर डिनो मोरिया ने कैप्शन में लिखा- इस साल क्रिसमस लंच बहुत ही खूबसूरत था। डियर सर, माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी हमें क्रिसमस लंच के लिए हमे अपने घर बुलाने के लिए शुक्रिया। आपसे मिलना और आपकी बातें सुनना, और यह अनुभव करना कि आप कितने दयालु मेजबान हैं, वास्तव में यादगार रहा है। थैंकयू सर।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि डिनो मोरिया पीएम मोदी का हाथ थामकर उन्हें क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं।
वहीं, काम की बात करें तो डिनो मोरिया को आखिरी बार तेलुगू फिल्म एजेंट में देखा गया था।