हाॅस्पिटल में भर्ती भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे, घुटने की सर्जरी के बाद दी हेल्थ अपडेट
Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2023 02:48 PM
भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे इस समय हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। हाल ही में उनका हाॅस्पिटल से वीडियो सामने आया है जिसके जरिए उन्होंने अपना हेल्थ अपेडट दिया है। एक्टर ने बताया कि उनकी सर्जरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी...
मुंबई: भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे इस समय हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। हाल ही में उनका हाॅस्पिटल से वीडियो सामने आया है जिसके जरिए उन्होंने अपना हेल्थ अपेडट दिया है। एक्टर ने बताया कि उनकी सर्जरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और ऐसे में उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी है।
वीडियो में एक्टर रितेश पांडे ने कहा- 'नमस्कार मैं हूं रितेश पांडे। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे घुठनों में चोट आ गई है। कल मेरी सर्जरी है। मुझे आप सभी के आशीर्वाद की बहुत बहुत जरूरी है ताकि सर्जरी सक्सेसफुल रहे।'
सर्जरी के चलते वह अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं। इसी बारे में उन्होंने कहा-'15 दिसंबर को हमारी 'आसरा' नाम की फिल्म आ रही है। सभी फैंस से आग्रह करता हूं कि सभी हमारी फिल्म का लुत्फ उठाएं। मेरा बहुत मन था कि 'आसरा' के लिए मैं अपने फैंस से मिलूं। मगर ऐसी हालत हो गई है कि नहीं आ पाऊंगा।'