Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Apr, 2024 12:39 PM
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अब मिसेज चौहान बन गई हैं। आरती ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग सात फेरे लिए। शादी के बाद आरती का ससुराल में जोरदार स्वागत हुआ और एक्ट्रेस की आंखें छलक उठीं।
मुंबई: गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अब मिसेज चौहान बन गई हैं। आरती ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग सात फेरे लिए। शादी के बाद आरती का ससुराल में जोरदार स्वागत हुआ और एक्ट्रेस की आंखें छलक उठीं।
वह रब का बार-बार शुक्रिया अदा करती रहीं। ससुराल में उनका किस तरह स्वागत हुआ उसकी झलक आरती ने हाल ही में फैंस के साथ शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अपना नया आशीयाना भी दिखाया।
बहू के स्वागत में रोशनी से जगमागा उठा ससुराल
आरती ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका नया घर यानी ससुराल वाला घर रोशनी से जगमग नजर आ रहा है। पूरे घर को फूलों और लाइट से सजाया गया। बहू आरती के स्वागत में ससुराल वाले और मेहमान पलकें बिछाए खड़े रहे।
एक तस्वीर में आरती लाल चूड़ा, हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर सजाए फूलों से सजी बालकनी में खड़ी हैं।
इस तस्वीर में न्यूलीवेड कपल हाथों में हाथ थामें नजर आ रहा है।
आरती और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल को शादी की। शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत की सभी रस्में धूमधाम से हुईं, जिसमें परिवार के अलावा दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे। शादी में मामा गोविंदा भी सारे पुराने झगड़े और गिले-शिकवे भूल शामिल हुए। उन्होंने भांजी आरती को खूब लाड़ किया और आशीर्वाद दिया।