बुड्ढा न दिख..बाल काले कर..अनुपम खेर की मां की पोते को राय, सिकंदर की पोल खोलते हुए दुलारी बोलीं-'बचपन में बिना भूख एक साथ खाता था 10 अंडे'
Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Dec, 2021 11:14 AM
बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हमेशा अपने मन की बात खुलकर रखते हैं। इतना ही नहीं, वह देशभर में चल रहे मुद्दों पर भी खुलकर बोलते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी...
मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हमेशा अपने मन की बात खुलकर रखते हैं। इतना ही नहीं, वह देशभर में चल रहे मुद्दों पर भी खुलकर बोलते हैं।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भतीजी वृंदा की शादी की तस्वीरें व वीडियोज शेयर किए हैं। इसके साथ ही ही एक्टर ने अपनी मां और बेटे सिकंदर का वीडियो शेयर किया है जहां दुलारी पोते की बचपन की बातें बता रही है।
अनुपम खेर ने अपने अपने ऑफिशियल कू (Koo) इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जहां उनकी मां सिकंदर को बोल रही है है वो अपने बालों को काला कर कर लें ताकि वो बुड्ढा न दिखे और इससे के साथ साथ बाकि खड़े लोगों को बता रही है की बचपन में सिकंदर का वजन बहुत ज्यादा हुआ करता था जिसकी वजह ये थी कि वो बिना भूख के भी खाता था और एक ही साथ 10 अंडे तक खा जाया करता है। इस बात को सुनकर सभी लोग सिकंदर और साथ में खड़े लोग इस बात पर मस्ती करने लगे और सिकंदर की टांग खिंचाई की।
इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वृंदा की शादी के सामने आए है लेकिन एक पोस्ट जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वह था जिसमें वह भतीजी की विदाई पर इमोशनल होते हैं। वह तस्वीरों के साथ लिखते हैं पता नहीं वृंदा कब इतनी बड़ी हो गई। कहा जाता है कि लड़कियां शादी के बाद पराई हो जाती है।परंतु हमारा मानना है कि हमने केवल उसका घर शिफ़्ट करवाया है।मुम्बई से दिल्ली।निपुण के घर।अब उसके दो परिवार है। दुःख सुख बाँटने वाले बहुत लोग है।ख़ुश रहें!आशीर्वाद!
Related Story
'सनातन धर्म की जय'..... प्रयागराज पहुंचे अनुपम खेर, संगम में लगाई आस्था की डुबकी, आंखों से बहने...
महाकुंभ 2025: अनुपम खेर ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कुंभ स्नान कर आंखों से बहने लगे आंसू
Bollywood Top 10: जापान एकेडमी फिल्म प्राइज के लिए नॉमिनेट हुई 'लापता लेडीज', Devoleena ने किया...
Bollywood Top 10: शूटिंग के दौरान टूटी अर्चना पूरन सिंह की कलाई, 'छावा' के मेकर्स को महाराष्ट्र...
Bollywood Top 10: किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी, Only Star फेम...
Bollywood Top 10: राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, 'बिग बाॅस 18' विनर करणवीर की एक्स वाइफ...
Bollywood Top 10: 59 के आमिर खान की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक! तलाक के 2 साल बाद घोड़ी चढ़ेंगे...
दलजीत कौर ने सालों बाद खोली एक्स पति शालीन भनोट की पोल, कहा-ससुराल वाले कहते थे बेटा जो करेगा...
Bollywood Top 10: बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के विनर बने हनुमंत लमानी, कृष्णा अभिषेक ने खरीदा 3BHK फ्लैट
Bollywood Top 10: शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे सिंगर मिलिंद गाबा, आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े खिलाफ...