Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Apr, 2024 02:29 PM
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिनके सदाबहार किरदार और पर्सनैलिटी ने सभी को लुभाया है। कई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे एक्टर को आज भी उनके फैंस किसी प्रेरणा से कम नहीं मानते हैं। अमिताभ ने कई बंगले भी बनवाए हैं, जिनमें से...
मुंबई: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिनके सदाबहार किरदार और पर्सनैलिटी ने सभी को लुभाया है। कई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे एक्टर को आज भी उनके फैंस किसी प्रेरणा से कम नहीं मानते हैं। अमिताभ ने कई बंगले भी बनवाए हैं, जिनमें से सबसे फेमस है जलसा। यहीं वो परिवार के साथ रहते हैं।
एक्टर का शानदार घर जलसा एक बड़ी पहचान बन गया है, क्योंकि बिग बी हर रविवार को अपने घर के बाहर अपने फैंस के लिए आते हैं। वहीं अगर अब आप बिग बी के पड़ोसी बनना चाहते हैं और उनके सामने से दीदार करना चाहते हैं तो आपके पास अमिताभ का पड़ोसी बनने का सुनहरा मौका है। जी हां, जलसा के कुछ ही दूर पर एक प्रॉपर्टी बिकाऊ है। जानें उनके पड़ोसी बनने की कीमत कितनी है!
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के ठीक बगल में स्थित एक बंगले को बिक्री के लिए रखा गया है। डॉयचे बैंक ने इस भव्य प्रॉपर्टी को 25 करोड़ की कीमत रखकर नीलाम करने का फैसला किया है और इसकी ईएमडी 2.50 करोड़ होगी।
यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि चूंकि बैंक आमतौर पर नीलामी के लिए कीमतें बाजार मूल्य से थोड़ी कम कीमत पर रखते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन के बगल वाले इस बंगले की मूल कीमत 35-40 करोड़ होने का अनुमान लगाया जा सकता है।