'तुम घर आओ फिर बात करते हैं' सासू मां के बाद अब ससुर जी ने अंकिता लोखंडे को फोन पर सुनाया ये फरमान

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Feb, 2024 12:10 PM

after mother in law ankita lokhande father in law gave her that order

विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 17' भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसका खुमार अब भी लोगों के दिलों दिमाग में छाया है। शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग एंट्री की थी। शो शुरूआत में लगा था कि ये जोड़ी कुछ धमाल जरूर मचाएगी लेकिन घर के अंदर...

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 17' भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसका खुमार अब भी लोगों के दिलों दिमाग में छाया है। शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग एंट्री की थी। शो शुरूआत में लगा था कि ये जोड़ी कुछ धमाल जरूर मचाएगी लेकिन घर के अंदर बस इन दोनों का झगड़ा ही देखने को मिला। इतना ही नहीं जब शो में अंकिता की सासू मां आईं थी तब भी सास-बहू की जोड़ी में भी तकरार देखने को मिली।

PunjabKesari

 

अब शो खत्म हो चुका है और अंकिता लोखंडे शो के बाहर आ गई हैं। अब अंकिता ने इस पर खुलकर बात की। उन्होंने ये बताया कि शो से निकलते ही उनके ससुर ने उन्हें फोन करके फरमान जारी कर दिया था।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा-'मेरे ससुर जी से एक बार बात हुई। अभी मैं बिलासपुर जाऊंगी, उनसे मिलूंगी। हमारी फोन पर बात हुई है, वो मुझसे और विक्की दोनों से गुस्सा थे लेकिन अब नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि चलो बिलासपुर आ जाओ फिर बात करेंगे।'

PunjabKesari

इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने अपने और विक्की की लड़ाई पर सास के रिएक्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा- 'मम्मी ने विक्की को कभी रोते नहीं देखा और जब उन्होंने रोते हुए देखा तो वे इमोशनल हो गईं।अब क्या है ना मम्मी भी मेरी जैसी हैं। मैं भी अगर उनकी जगह होती तो मेरा भी बच्चा होता तो मैं ऐसा ही करती. मैं भी बोलती कि किसने क्या किया मेरे बेटे के साथ।'

 

बता दें कि अंकिता लोखंडे की सास ने पहले 'बिग बॉस 17' के घर में रिवील किया था कि विक्की के साथ अंकिता के बर्ताव से उनके ससुर उनसे काफी नाराज हैं। अंकिता के विक्की को चप्पल मारने को लेकर अंकिता की सास ने कहा था कि विक्की के पापा ने अंकिता की मां को फोन किया था और पूछा था कि क्या  वे भी अपने पति को ऐसे ही चप्पल से मारती थीं।


 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!